राशि के अनुसार करे इत्र धारण जीवन में मिलेगी सुख समृद्धि और शान्ति

इत्र और आपकी राशि:

इत्र या सेंट (सुगन्धीनि द्रव्या) एक ऐसा सुगंधित पदार्थ होता है, जिसका इस्तेमाल हर धार्मिक कार्य, पूजा पाठ में किया जाता है. हर धार्मिक कार्य में हम भगवान् को इस मन्त्र के साथ "ॐ  तेलनि च  सुगन्धीनि  द्रव्याणि  विविधानि  च, माया  दत्तानि  लेपारथ  ग्रहण  परमेश्वर" सुगन्धित पदार्थो को चढ़ाते है।  राशि के अनुसार करे इत्र धारण जीवन में मिलेगी सुख समृद्धि और शान्ति:

1. मेष और बृश्चिक राशि वालो को लाल चन्दन, चमेली या गुलाब का इत्र लगाना चाहिए ऐसा करने से मंगल ग्रह को बल मिलता है।

2. वृषभ और तुला राशि  वालो को सफेद चन्दन या इत्र लगाना चाहिए ऐसा करने से शुक्र ग्रह के दोषो में शान्ति मिलती है

3. मिथुन और कन्या राशि  के जातको को चम्पा एवं लिली के फूल का इत्र लगाना चाहिए ऐसा करने से बुध ग्रह के दोषो में शान्ति मिलती है और बुध ग्रह को बल मिलता है।

4. कर्क राशि  के जातको को चमेली एवं लेमन ग्रास का इत्र लगाना चाहिए ऐसा करने से चन्द ग्रह को बल मिलता है।

5. सिंह राशि के जातको को पीले चन्दन या गेंदा के फूल का इत्र लगाना चाहिए ऐसा करने से सूर्य ग्रह के दोषो में शान्ति मिलती है और सूर्य ग्रह को बल मिलता है।

6. धनु और मीन राशि  के जातको को गुलाब, केवड़ा, केसर का इत्र  लगाना चाहिए ऐसा करने से गुरू ग्रह के दोषो में शान्ति मिलती है और आप गृह नक्षत्रो के बुरे प्रभावों से बच सकते है। गुरू ग्रह को बल मिलता है ।

7. मकर और कुम्भ राशि  के जातको को कस्तुरी का इत्र या चमेली का तेल छिड़कने से शनि ग्रह के दोषो में शान्ति मिलती है और शनि ग्रह को बल मिलता है ।

8. मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति हेतु या विवाह में आ रही देरी को दूर करने के लिए पूजा के समय गुलाब अथवा चमेली का इत्र भगवान् को अर्पित करें अवश्य फल की प्राप्ति होगी। 

9. अपने पर्स में चंदन का इत्र लगा के रखे पैसों की कमी दूर होगी और बरकत आएगी।

10. मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल, केवड़े का इत्र और गुलाब के फूल चढ़ाएं। आपके रुके हुए कार्य सफल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for your comments/feedback

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.