Feng Shui (फेंगशुई के चमत्कारिक फायदे)

फेंगशुई के यह उपाय धन को बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होते है। इससे बिजनेस और इनकम दोनों में बढ़ोत्तरी होती है। आइये आपको बताते है फेंगशुई के चमत्कारिक फायदे 

  • कैश बॉक्स में लाल रिबन से तीन चाइनीज़ सिक्के बांधकर रखने से भी लक्ष्मी प्राप्त होती है। फेंगशुई के लाल रिबन के साथ बंधे तीन सिक्के धन और समृद्धि के प्रतीक है। घर के मुख्य दरवाजे में अंदर की ओर ये सिक्के लटकाने से घर में लक्ष्मी आती है। ध्यान रखें कि सिक्के बाहर की ओर न हो, ऐसा होने पर लक्ष्मी द्वार पर ही रुक जाती है और सिक्के हमेशा मुख्य दरवाजे पर ही लगाने चाहिए।

  • घर में सुख-शांति, मान-सम्मान बढ़ाने और आपसी प्रेम कायम रखने में मछलियों का बहुत बड़ा रोल है। फेंगशुई में ड्रैगन फिश और गोल्डफिश सौभाग्य को घर तक लाने का एक बेहद आसान रास्ता है। इन मछलियों की फोटो या फिशपॉट बेडरूम, किचन या बाथरूम में नहीं होने चाहिए। आपके लक को बढ़ाने के लिए ड्राइंग रूम इनके लिए बेस्ट प्लेस है।

  • लाफिंग बुद्धा आपके घर या ऑफिस की आर्थिक समस्याओ को हँसते हुए दूर कर सकता है। इसकी मूर्ति या फोटो समृद्धि को बढ़ाने का कारगर उपाय है। लाफिंग बुद्धा की अलग-अलग प्रतिमाओं के अपने अलग-अलग गुण है। जिसमे धन, सुख-शान्ति और बुरी ऊर्जा को ख़त्म करना मुख्य है। लाफिंग बुद्धा को मेनडोर के सामने नहीं रखना चाहिए, लिविंग एरिया में अन्दर की और मुंह करके रखा जा सकता है।

  • रोज-क्वाटर्ज मैरिड लाइफ में मधुरता बनाए रखने के साथ-साथ आपके रिश्ते को लम्बी आयु देता है। इन्हें पहनने या बेडरूम में रखने से आपके प्यार में नयापन बना रहता है। म्य्स्टिक नॉट के साथ बंधे हार्ट शेप के ये रोज क्वाटर्ज आपकी लव लाइफ में प्यार का जादू बिखेर सकते है। आपके बेडरूम का साउथ वेस्ट एरिया इनके लिए ही है।

  • फेंगशुई में शीशे की जगह एक खास भूमिका निभाती है। पलंग के सामने रखा गया मिरर पति-पत्नी के रिश्ते में से आपसी विश्वास और प्यार को कम कर सकता है। अगर मिरर हटाया नहीं जा सकता तो उसे रात को ढक देना चाहिए। आप चाहे तो घर में लकी बम्बू लगा सकते है, जो घर में अच्छी उर्जा का एक आसन उपाय है।
  • हवा के झोंको के साथ घर में सौभाग्य और अच्छी उर्जा का भी वेलकम किया जा सकता है। ये कमाल फेंगशुई में विंड चाइम कर सकती है। आपके घर या ऑफिस के मुख्य दरवाजे के नार्थ ईस्ट हिस्से में ये घंटियाँ आपके करियर में लक को मजबूत करती है और आपकी तरक्की को एक नया चांस देती है।

  • फेंगशुई में पानी को धन का सिंबल माना जाता है। बहता हुआ इंडोर फाउंटेन या बहते झरने की फोटो आपके घर में खुशहाली, धन और फॅमिली में आपसी लगाव को बढाता है। फाउंटेन के लिए ईस्ट, साउथ ईस्ट और नार्थ सेक्टर बेस्ट होते है। ध्यान रहें कि इन्हें कभी भी बेडरूम में न रखें, चाहे कोई सी भी डायरेक्शन क्यों न हो।

  • कम होती या जाती हुई आय की समस्या का हल फेंगशुई के मुंह में सिक्का लिए तीन टांग के मेंढक के पास हो सकता है। इसे घर या ऑफिस में अन्दर की ओर मुंह किये हुए रखना चाहिए, जिससे की धन घर या ऑफिस में आता हुआ प्रतीत हो। साथ ही इसे छुपा कर रखना होता है, ताकि किसी की नज़र इस पर न पड़े।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for your comments/feedback

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.