सिंह राशि (Siṃha rashi - Leo)

सिंह राशि (Siṃha rashi - Leo):
इस सप्ताह
धन लाभ:-धन लाभ के लिए निवेश की योजना बना सकते है साथ ही आय में भी वृद्धि के योग बन रहे है  ********परिवार और मित्र:-   इस सप्ताह परोपकार व समाज सेवा जैसे कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप साहस व ऊर्जा से भरे रहेंगे।********रिश्ते और प्यार:- दाम्पत्य जीवन बहुत ही मज़ेदार रहने की सम्भावना है। जीवनसाथी के स्वभाव में आप एक विचित्र गंभीरता का अनुभव करेंगे। ********स्वास्थ्य:-   सप्ताह आपमें साहसवृत्ति अधिक रहेगी, इसलिए जोख़िम भरे कार्य करते समय जल्दबाज़ी न करें क्योंकि चोट लगने की संभावनाएं भी हैं।********इस सप्ताह भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगा। किसी बड़े अधिकारी की मदद से आपका रुका हुआ प्रमोशन आपको मिल सकता है।********बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:- किसी नए व्यापार में निवेश की सोच रहे हैं तो बाज़ी आपके हाथ है। काम-धंधे में बढ़ोत्तरी होने से आपकी आमदनी बढ़ेगी।
धन लाभ:- सरकारी ठेके आदि से जुड़ा कार्य करने वाले जातकों को अच्छा धन लाभ होने के आसार हैं। आर्थिक मामलों के लिए यह समय कुल-मिलाकर ठीक ही रहेगा।
आज आपका शुभ रंग नारंगी  है
आज अंक 6 आपके लिए शुभ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for your comments/feedback

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.