जानिये वर्ष 2019 में क्या कहते हैं आपके सितारे? यह जानने के लिए पढ़ें वार्षिक राशिफल 2019 नौकरी, करियर, व्यापार और धन से जुडी भविष्यवाणी |
इसलिए सभी रिश्तो में श्रद्धा, विश्वास तथा मेलजोल बनाये रखे अन्यथा रिश्तो में खटास आएगी। क्रोध तथा अविश्वास के कारण आपका पारिवारिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है अतः गुस्सा और अविश्वास को बीच में न आने दे रिश्तो को सभी के दृष्टि से समझने की कोशिश करे तभी कोई फैसला ले। धैर्य बनाये रखे अचानक अथवा रिएक्शन में कोई फैसला न ले सब कुछ अनुकूल होगा।
माता से संबंध बनाकर रखे। आप अपने अंतर्मन की बात माता के साथ शेयर भी कर सकते है। पिता के साथ विचारों की लड़ाई हो सकती है। अतः सावधान रहें और वाद-विवाद से यथा सम्भव बचें। संतान पक्ष को लेकर चिंता बनी रहेगी।
रिश्ते और प्यार:--> आपके पंचम भाव पर किसी भी अशुभ ग्रह की दृष्टि नहीं है जो की प्रेम सम्बन्ध के लिए अच्छा है और आपको इस समयु का आनंद लेना चाहिए। यह समय रोमांस से भरा होगा। नवम्बर तथा दिसम्बर प्रेम सम्बन्ध में कड़वाहट शुरू होगा तथा प्रेम टूट भी सकता है। सामाजिक तथा पारिवारिक मान-मर्यादा को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाये नहीं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पर सकता है। वैसे रिश्ते को बनाये रखने में विशवास करे तो अच्छा रहेगा। छोटी -छोटी बातो को अन्यथा न ले नहीं तो नुक्सान हो सकता है।
स्वास्थ्य:--> स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा। मन से भले ही बीमार हो सकते है इसलिए ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। देखा जाए तो पेट-संबंधी कुछ समस्या हो सकती है। जोड़ो में दर्द की शिकायत हो सकती है।यौन समस्या, जोड़ों में दर्द तथा शरीर के निचले हिस्सों में भी कुछ दिक़्क़तें हो सकती हैं। मौसम परिवर्तन होने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती है। वर्ष के दूसरे चरण यानि सितम्बर मास के बाद से आपको सेहत के प्रति ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, वरना अस्पताल जाने की भी नौबत आ सकती है।
करियर और शिक्षा:--> इस वर्ष दसवें (कर्म) तथा एकादश (लाभ) भाव का स्वामी शनि नवम स्थान में में बैठा है यह स्थान भाग्य भाव है अतः ऐसी स्थिति में आपका प्रमोशन हो सकता है। अपने कर्त्तव्य का पालन निष्ठापूर्वक करे मंजिल अपने आप मिल जाएगा। अक्टूबर में गुरु का वृश्चिक राशि में प्रवेश होने पर उनकी दृष्टि बारहवे पर होगी तो स्थिति में परिवर्तन से लाभ होगा।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> व्यवसाय की दृष्टिकोण से अच्छा फल मिलने वाला है। कोई गलत काम न करें और न ही किसी दूसरे के काम में दखल दे नुकसान दे सकता है। अक्टूबर से पहले कोई नया कार्य भी प्रारम्भ हो सकता है। आपको जो भी मिलना है अवश्य मिलेगा हाँ अपना प्रयास निरंतर बनाये रखें। अक्टूबर से कारोबार में ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है।धन-संपत्ति के मामले में यह वर्ष अच्छा रहेगा । निवेश (Investment) से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेकर निवेश करे। शेयर का काम विशेष फायदेमंद नहीं होगा यानि फायदा और नुक्सान करीब-करीब बराबर। बड़े ही सोच समझकर खर्च करे फिजूल खर्च हो सकते है अतः बचे। धन-संपत्ति के मामले में यह वर्ष अच्छा रहेगा । निवेश (Investment) से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेकर निवेश करे। शेयर का काम विशेष फायदेमंद नहीं होगा यानि फायदा और नुक्सान करीब-करीब बराबर। बड़े ही सोच समझकर खर्च करे फिजूल खर्च हो सकते है अतः बचे।"
शुभ रंग:--> आज आपकी कई परेशानियों को सफेद रंग दूर कर सकता है। इस रंग के वस्त्रों को धारण करने से आपका मानसिक तनाव कम होगा। चमकीले और गहरे रंगों से बचें।
शुभ अंक:--> आज अंक 1 आपके लिए शुभ है।
रिश्ते और प्यार:--> प्रेम-संबंध के मामले में यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहेगा। पुराने रिश्तो में दरार तथा नए रिश्तो की शुरुआत हो सकती है। एक दूसरे के साथ आप रोमांटिक क्षण का एहसास करेंगे। परन्तु इतना रोमांटिक न हो जाहे की परेशानी उत्पन्न हो जाए। धीर-धीरे रिश्तो में प्रगाढ़ता आएगी अतः जल्दीबाजी न करे।
प्यार मोहब्त में अपनी मर्यादा का अवश्य ख्याल रखें क्योकि वृहस्तपति लाभेश के साथ-साथ अष्टमेश भी है अष्टमेश गुप्त सम्बन्ध तो देता ही है साथ में रिश्तो को तोड़ने का भी कार्य करता है।वाणी और व्यवहार पर संयम रखे। मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का सकारात्मक इस्तेमाल करे तो अच्छा रहेगा नहीं इसके कारण रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है।इसी प्रकार जनवरी, मई अक्टूबर तथा दिसम्बर महीना में सतर्क रहे प्यार के साथ नोकझोक लड़ाई झगड़ा संभावित है कोई कड़ा फैसला न ले नहीं तो परेशानी हो सकती है।
स्वास्थ्य:-->स्वास्य्य के दृष्टि से आप के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि होने से सिर और आँखों में दर्द अथवा जलन जैसी बिमारी हो सकती है। मार्च तथा सितम्बर से दिसम्बर महीना में विशेष रूप से स्वास्थ्य के प्रति सजग हो जाइये। इस समय किडनी इत्यादि की बिमारी से प्रभावित हो सकते है।आपको गला सम्बन्धी शिकायत भी हो सकती है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। मसालेदार खाना खाने से एकदम परहेज करें। स्वास्थ्य को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी। व्यायाम अवश्य करे प्राणायाम को अपना जीवन साथी बना ले।
करियर और शिक्षा:--> यदि आप नौकरी नहीं कर रहे है तो आपके लिए यह वर्ष शुभ रहेगा। अचानक नया समाचार मिल सकता है। आपको अवश्य ही नौकरी के शुभ अवसर मिलेंगे। इसका मुख्य कारण है की वृहस्पति की दृष्टि आपके कर्म स्थान पर है। नौकरी की तलाश में है नौकरी अवश्य मिलेगी।यदि आप नौकरी कर रहे है तो सतर्क रहे। आप किसी षड्यंत्र के शिकार हो सकते है। इस वर्ष आपके कर्म का स्वामी शनि अष्टम स्थान में बैठा है इस कारण नौकरी में परेशानी हो सकती है। वृहस्पति की दृष्टि होने से समस्या का समाधान भी आपको मिल जाएगा परन्तु यह सब स्थिति केवल सितम्बर मास तक ही रहेगा । आगे के लिए सतर्क रहे ।
आप अपने अधिकारी से तालमेल बना कर रहे यह आपके लिये फायदे का सौदा होगा। सरकारी नौकरी वाले यह न समझे की मै तो सरकार का आदमी हूँ मेरा क्या होगा ? सावधानी के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठ बने रहे।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> इस वर्ष विशेषतः सितम्बर के बाअद आपको साझेदारी में कोई काम करने का अवसर मिल सकता है परन्तु पूरी सावधानीपूर्वक कोई फैसला लेना उचित होगा जल्दबाजी में कोई फैसला न ले।यदि साझेदारी में कार्य कर रहे है तो संभल भी जाए यदि गुरु की दशा चल रही है तो अवश्य ही अक्टूबर माह से आपके साथ धोखा हो सकता है साझेदारी टूट सकती है काम में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। हां यदि अपने जीवनसाथी को कारोबार में भागीदार बनाते है तो आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा।आपके सारे कार्य येन केन प्रकारेण पूरा होगा अतः आप घबराये नहीं बस केवल अपना कार्य ईमानदारी और लगन के साथ करते रहें। धन-सम्पत्ति के मामले में आपके लिए यह साल मिश्रित प्रभाव देने वाला है। किसी विशेष कार्य अथवा व्यवसाय वृद्धि के लिए इन्वेस्टमेंट करेंगे यह निवेश आँख मूंदकर न करें तो अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति कमोवेश सुदृढ़ होगी। अक्टूबर से आर्थिक मामले में और तेजी से सुधार होगा। आपके के द्वारा बनाये गए विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन जरूर होगा। शेयर बाज़ार में पैसा सोचसमझकर ही लगाए तो ठीक रहेगा।"
शुभ रंग:--> आपके लिए शुभ रंग है, काला। यह रंग आपको दुश्मनों की बुरी नजर से बचाएगा।
शुभ अंक:--> अंक 3 आपके लिए शुभ है।
रिश्ते और प्यार:--> मिथुन राशि के व्यक्ति खुशमिजाज होते है। प्रेम की बातें करते करते थकते भी नहीं। यह वर्ष इनके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपकी इच्छा पूरी होने वाली है।यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो अपने प्रेमी से आप पूरी तरह से सुख मिलने वाला है। यदि शादी करना चाहते है तो आप परिवार में शादी की बात आप सबके सामने रख सकेंगे। इसलिए अपने प्यार का इज़हार करने में कतराएँ नहीं। यदि आप शादीशुदा हैं तो पत्नी का सहयोग अवश्य ही मिलेगा। दाम्पत्य जीवन तनाव भरा रह सकता है उसमे भी ज्यादातर अहम् का टकराव रहेगा। यदि झूठ बोलकर प्यार का आनंद लेना चाहते है तो ऐसी गलती न करे। दाम्पत्य जीवन में ईमानदारी बनाये रखे आपका कल्याण होगा।
स्वास्थ्य:--> नव वर्ष में आपका स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा शनि का सप्तम भाव में होने से आपको अपने पत्नी को लेकर बिमारी और हॉस्पिटल का चक्कर लगेगा । आपको कोई लम्बी चलने वाली बिमारी भी हो सकती है अतः आप अपने स्वास्थ पर अवश्य ध्यान दे दिखाने में आलस्य न करे नहीं तो जानलेवा भी हो सकती है। खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।यदि शनि या मंगल की अंतरदशा और महादशा चल रही हो तो इस साल ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए। लिवर और गुप्तांगो में कुछ परेशानी हो सकती है। शरीर का कोई भाग विकसित (बढ़) होकर परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आपको शल्य चिकित्सा की भी जरुरत पड़ सकता है ।कन्धा, पीठ और कमर दर्द से भी कुछ परेशानी हो सकती है। जैसे कहा गया है कि समस्या समाधान के साथ ही पैदा होती है, इसलिए समस्या में ही समाधान ढूँढने की कोशिश करें। आप नियमित योग करें कपाल भाति योग अवश्य करें। योग आपके लिए रामबाण की तरह है।
करियर और शिक्षा:--> आने वाले नव वर्ष में आपके कर्म भाव का स्वामी वृहस्पति सितम्बर तक पंचम स्थान में रहेगा और उसके बाद अक्टूबर से छठे भाव जाएंगे। भाव से गुरु की दृष्टि कर्म, तथा धन भाव पर होगी परिमाण स्वरूप अक्टूबर या इसके बाद आप नौकरी अवश्य ही प्राप्त करेंगे। यही समय है भविष्य के लिए योजना बनाने का और उसका लाभ लेने का। हा एक बात का गाठ बांध लीजिये की यदि आप सोचते होंगे की समय तो ठीक चल रहा है नौकरी तो मिल ही जायेगी तो इस भूल में न रहे। क्योकि नौकरी तो आपके पराक्रम के आधार पर ही मिलने वाली है ऐसे नहीं। अतः आलस्य छोड़कर परिश्रम करे लाभ मिलेगा।यदि नौकरी कर रहे है तो आपको कुछ ज्यादा काम भी करना पड़ सकता है। गुरु की दृष्टि वृश्चिक राशि से कर्म भाव पर होगा हां ये हो सकता है कि आपको घर पर से भी काम करना पड़े आप इसके लिए तैयार रहे। राहु की भी नवम दृष्टि आपके कर्म स्थान पर पड़ रही है अतः किसी भी कार्य के लिए जल्दबाजी न करे तथा कोई गलत रास्ता भी न अपनाये। गलत रास्ता अपनाना नुकसान दे सकता है। अपना स्वभाव हँसमुख बनाये रखे सब बढ़िया (अच्छा) ही होगा। भावनाओं पर कंट्रोल रखे। व्यर्थ में किसी के उपर दोषारोपण न करें। मीडिया,आईटी, इंजिनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोगों के लिए यह साल खूब सफलता देने वाला है।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> व्यवसायी के लिए यह साल बहुत महत्वपूर्ण रहेगा आपको अपने लाभ मिलने वाला है। ब्याज से लाभ हो सकता है। साझे में काम करने का अवसर मिल सकता है। आपको विभिन्न स्रोतों से धन का लाभ होने वाला है। बीच-बीच में कभी कभी परेशानी भी आ सकती है आपसी विवाद भी हो सकता है परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है। धैर्य से काम ले सब ठीक हो जाएगा। जो लोग वक़ालत के क्षेत्र में कार्य कर रहे है उनके लिए यह साल बहुत अच्छा है। डॉक्टर, शिक्षा तथा मैनेंजमेंट के क्षेत्र से जुड़े हैं या इससे संबंधित क्षेत्र में आपका पैसा लगा है तो ठीक-ठाक आमदनी होने की सम्भावना है।
शुभ रंग:--> नीला रंग आपके लिए लकी साबित होगा। यह रंग आपकी किस्मत बदल सकता है। लाल रंग से बचें, यह रुकावटें पैदा कर सकता है।
शुभ अंक:--> अंक 9 आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है।
रिश्ते और प्यार--> प्यार-मोहब्बत के लिए यह वर्ष अनुकूल है। इस साल आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप का किसी अन्य के साथ भी प्रेम-संबंध बनने की संभावना है। यह वर्ष रोमांस से भरा रहेगा। यदि आप प्रेम विवाह करना चाह रहे है तो यह बहुत ही अच्छा अवसर है इस मौके का फ़ायदा उठाना चाहिए। आपका प्रेम विवाह का रूप ले सकता है।
स्वास्थ्य--> इस साल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है। आपको पेट सम्बन्धी कुछ दिक्क़तें आ सकती हैं। सीने में कुछ समस्या आ सकती है। अपने खान -पान पर ध्यान दे संतुलित आहार लेना ही बेहतर विकल्प है। किसी भी तरह की परेशानी हो तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श ले। आपके रोग भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में बैठा है अतः बीमारी के कारण पारिवारिक रिश्तो में भी तनाव आ सकता है।
करियर और शिक्षा--> आपके बहुत अनुकूल नहीं है, परन्तु घबराने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ ज़्यादा नुकसान होने वाला नहीं है। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं ?मामूली उतार-चढ़ाव तो होते ही रहता है। जितना परिश्रम करेंगे उतना अवश्य मिलेगा इसका मुख्य कारण है की आपके चतुर्थ तथा पंचम भाव में बृहस्पति देव जो की धन के कारक है बैठे है। अन्य स्रोत से भी धन का आगमन होता रहेगा। अपने खर्च पर ध्यान अनावश्यक खर्च से बचे सब ठीक रहेगा।
बिज़नेसध्स्टॉकध्प्रॉपर्टी--> आपके बहुत अनुकूल नहीं है, परन्तु घबराने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ ज़्यादा नुकसान होने वाला नहीं है। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं ?मामूली उतार-चढ़ाव तो होते ही रहता है। जितना परिश्रम करेंगे उतना अवश्य मिलेगा इसका मुख्य कारण है की आपके चतुर्थ तथा पंचम भाव में बृहस्पति देव जो की धन के कारक है बैठे है। अन्य स्रोत से भी धन का आगमन होता रहेगा। अपने खर्च पर ध्यान अनावश्यक खर्च से बचे सब ठीक रहेगा। व्यापार की दृष्टि से यह लाभ प्रदान करने वाला वर्ष है। व्यापारी इस साल अधिक लाभ कमा सकते हैं। यदि आपका अपना कारोबार है तो उस क्षेत्र में आपको यश की प्राप्ति होगी। यदि आप कोई बड़ा ऋण लेने की योजना बना रहे है तो सफलता मिलेगी और इस ऋण को आप अपने व्यापार में लगा सकते है। व्यापार में विरोधी सक्रिय हों जायेंगे परन्तु डरने की जरुरत नहीं है।
शुभ रंग:--> आपके लिए शुभ रंग है, काला। यह रंग आपको दुश्मनों की बुरी नजर से बचाएगा।
शुभ अंक:--> अंक 7 आपको सफलता दिलाएगा। किसी भी परेशानी से ना घबराएं, मुस्कुराहट को चेहरे का आभूषण बनाए रखें।
रिश्ते और प्यार:--> प्रेम भाव का स्वामी गुरु अपने से लाभ स्थान में बैठकर सप्तम भाव को देख रहे है कुंडली में यह स्थिति प्रेम और प्रेम विवाह के लिए बहुत ही अच्छा है। परन्तु प्रेम भाव में शनि देव बैठे है यह स्थति ठीक नहीं है प्रेम में खटास संभव है। पहले से जो प्रेम चल रहा है उसमे कटुता आ सकती है प्रेम सम्बन्ध टूट सकता है।
स्वास्थ्य:--> साल 2018 में आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपको चेस्ट में दर्द तथा पेट में गैस आपको ज्यादा समस्या उत्पन्न कर सकता है। इसके कारण आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के मरीजों के लिए अधिक सावधानी बरतने का समय है। दिल और रक्त से सम्बंधित रोगों से सचेत रहें। स्नायु दुर्बलता भी आपको परेशान कर सकता है। समय समय पर डाक्टरों से परामर्श अस्वश्य ही लेते रहें।अपने आपको संतुलित रखने का प्रयास करें। किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक दबाव महसूस नहीं करे। अपने वज़न को ज्यादा नहीं बढ़ने दीजिये। नियमित व्यायाम करे तो अच्छा रहेगा।
करियर और शिक्षा:-->जो लोग नौकरी की तलाश में है उनके लिए यह वर्ष खुशखबरी प्रदान करने वाला है खासकर जिस जातक की कुंडली में शुक्र दूसरे, सप्तम तथा एकादश भाव में हो तो साल के अंत तक नौकरी अवश्य ही मिलेगी। नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष ख़ुशियों भरा रहेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में है उनके लिए यह वर्ष खुशखबरी प्रदान करने वाला है खासकर जिस जातक की कुंडली में शुक्र दूसरे, सप्तम तथा एकादश भाव में हो तो साल के अंत तक नौकरी अवश्य ही मिलेगी। नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष ख़ुशियों भरा रहेगा।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> व्यापार की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी सभी मनोकामनाएँ की पूर्ति होगी। इलेक्ट्रॉनिक बाजारों के लिए बहुत अच्छा समय है आप उसमे पैसा लगा सकते है। शेयर का कार्य भी कर सकते है परन्तु सोच समझकर ही शेयर का काम करे क्योकि आपके शेयर भाव में शनि देव बैठे है आपको लम्बे निवेश में ही फायदा होगा न की अल्प काल के निवेश में। व्यावसायिक क्षेत्र में यदि आप साझेदारी में काम कर रहे हैं तो बेहद सतर्क रहने की जरुरत है अन्यथा साझेदारी में भी कटुता और नुकसान दोनों हो सकता है। साल 2018 में आपकी धन संपत्ति की स्थिति सामान्य रहने की उम्मीद है। अक्टूबर माह से धन के मामलो में वृद्धि संभावित है कोई नए कार्य से धनागम हो सकता है । पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। फिक्स्ड डिपॉज़िट या जीवन बीमा इत्यादि का लाभ मिलने वाला है। कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पित रहे धन लाभ में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी।
शुभ रंग:--> लाल रंग आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। गुस्से पर काबू रखें।
शुभ अंक:--> आपका शुभ अंक 8 है।
चतुर्थ भाव में शनि के होने से माता के साथ रिश्तों में भी दरार आ सकता है। प्रॉपर्टी को लेकर विवाद संभव है। इस विवाद में आपको हानि हो सकती है। इसी कारण घर तक छोड़ने की नौबत आ सकती है परन्तु यदि आप न्याय के रास्ते पर रहेंगे तो आपकी जीत होगी अन्यथा समस्या बढ़ सकती है। पिता के साथ आपका सम्बन्ध सामान्य बना रहेगा।
रिश्ते और प्यार:--> नए साल में प्रेम भाव का स्वामी दूसरे तथा तीसरे भाव में रहेगा अतः प्रेम के मामले में यह वर्ष सामान्य रहेगा। अपनी वाणी पर संयम रखे यह आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि प्रेम में सच्चाई नहीं है तो आप अवश्य ही धोखे के शिकार होंगे। प्रेम में प्रमाद /आलस्य रिश्तो के डोर को तोड़ सकता है। वैसे आप इस साल आपके प्रेम संबंधों में स्थायित्त्व का योग बन रहा है। आप प्रपोज़ भी कर सकते है और परिणय -सूत्र में बंध भी सकते है परन्तु यह स्थिति सितम्बर बाद ही संभव है। आप अपने प्रेम भरे जीवन पथ को अपनी व्यावसायिक जिन्दगी से दूर ही रखे तो बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य:--> पारिवारिक रिश्तों में परेशानी के कारण होने वाले मानसिक तनाव से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ने वाला है। इस वर्ष स्वास्थ्य में उतार-चढाव बना रहेगा यदि शनि की दशा या अन्तर्दशा चल रही है तो निश्चित ही बीमार होंगे और आपकी परेशानी बढ़ेगी। पेट सम्बन्धी शिकायत हो सकती है।स्नायु सम्बन्धी परेशानी से इंकार नहीं कर सकते। कमर तथा जंघा में दर्द की शिकायत हो सकती है। योग तथा स्वस्थ्य आहार के शरण में जाकर इन परेशानी से बच सकते है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दे। यदि आप नशे के आदि है तो साल के शुरुआत में ज्यादा नशा के सेवन के कारण कोई शारीरिक परेशानी आ सकती है।
करियर और शिक्षा:-->इस साल आपको नौकरी में नये मौके प्राप्त होंगे। यदि नौकरी की तलाश में है तो यह बहुत अच्छा अवसर है आपको नई नौकरी मिल सकती है और यह योग अक्टूबर से पहले तक बना है अतः नौकरी के लिए तन मन और धन लगा दीजिये सफलता आपके हाथो में होगा।नौकरी में अधिकारियो का सहयोग मिलेगा। परन्तु कार्य का दायरा बढ़ेगा कार्य के सिलसिले में घर से बाहर भी जाना पड़ सकता है ।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> नया साल में व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ प्राप्त होगा| व्यवसाय को लेकर आपको यात्रा करना पर सकता है। यदि साझा में व्यापार कर रहे है तो धोडा संभलकर काम करे। आय अधिक होगी और उसकी तुलना में खर्च कम होगा। साल की शुरुआत अच्छी रहेगी।आपके लिए यह साल व्यापारिक व व्यावसायिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है अतः आप दिलखोलकर कार्य करे। पत्रकारिता तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को इस वर्ष लाभ मिलने वाला है। अक्टूबर माह से आपके कार्यो में विस्तार संभव है । जीवन में थोड़ी बहुत परेशानी तो आती ही रहती है और आएगी भी सकारात्मक सोच रखे सब अपने आप ठीक हो जाएगा। "
शुभ रंग:--> आसमानी रंग के वस्त्र पहनने से आपको विशेष लाभ मिलेगा। नारंगी रंग का असर इसके उल्टा होगा।
शुभ अंक:--> अंक 1 आपके लिए शुभ साबित होगा। परिश्रम करते रहें और फिजूलखर्ची से बचें।
रिश्ते और प्यार:-->इस साल तुला राशि वालो के लिए यह वर्ष प्रेम और रोमांस से भरा वर्ष होगा प्रेम भाव का स्वामी प्रेम भाव को देख रहा है साथ ही विवाह भाव को भी देख रहा है अतः प्रेम और प्रेम विवाह दोनों का योग बन रहा है। यदि प्रेम का अध्याय पहले से शुरू है तो आप घर में अपने माता-पिता से अपने सम्बन्ध को बताकर परिणय -सूत्र में बंध सकते है। यदि आपकी जन्मकुंडली में विवाह की दशा अन्तर्दशा चल रही है तभी विवाह संभव है। प्रेम भाव पर शनि देव की दृष्टि है अतः सामजिक मान मर्यादा के विपरीत कोई कार करते है तो सतर्क हो जाए आपके ऊपर आरोप लग सकता है। वाद-विवाद और उसके बाद केश-मुकदमा से इंकार नहीं किया जा सकता। अतः आप संभलकर प्रेमानंद लें।
स्वास्थ्य:--> स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस वर्ष ज्यादा सतर्क की आवश्यकता है। शरीर के गुप्त भाग में परेशानी हो सकती है। किडनी, गॉलब्लेडर, लिवर इत्यादि में कोई दिक्कत आ सकती है अतः डॉकटर के सम्पर्क में रहना उचित होगा। मस्तिष्क,तथा जोड़ों में दर्द जैसी बीमारी के शिकार हो सकते है। ठंढा-गर्म के कारण आप बीमार हो सकते है। पाचन सम्बन्धी शिकायत भी हो सकती है। लिवर में सूजन आ सकता है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। नियमित व्यायाम करने से ऐसी बीमारियों में लाभ मिलेगा।
करियर और शिक्षा:--> नौकरी भाव का स्वामी वृहस्पति लग्न में बैठे है तो आपको निश्चित ही नौकरी का लाभ मिलेगा जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे है उन्हें भी अवश्य ही लाभ मिलनेवाला है किन्तु यदि आप छोटे रास्ते का चयन करते है तो असफलता हाथ लगेगी। आप अच्छी से नौकरी के लिए पढाई करे साल के अंत तक नौकरी के लिए बहुत ही अच्छा योग बना हुआ है अतः यह वर्ष आलस्य वा कोताही का नहीं है आपने पूरा एफर्ट दीजिये सफलता आपके कदमो में होगा।शनि की दृष्टि बुद्धि भाव पर है इसके कारण आपमें नकारात्मक सोच डेवलप होगा अतः आप किसी भी तरह से ऐसा न होने दे यदि ऐसा होता है तो आपके लिए बहुत ही खराब है। छात्रों को आलस्य के कारण नुकसान होने वाला है अतःआलस्य से बचें अच्छा रहेगा। आप नौकरी में तरक्की का भी लाभ ले सकते हैं। अधिकारियों तथा सहकर्मियों का वांछित सहयोग मिलेगा। अतः आप भी सभी लोगों का पूर्ण सहयोग करें अपने अंदर सकारात्मक विचारों को जन्म दें आपको दोगुना लाभ मिलेगा
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> आप कोई नया व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते। साझे दारी में व्यवसाय करने का अवसर मिलने वाला है। यदि आप कोई फैक्ट्री लगाना चाह रहे है तो यह अनुकूल समय है इसके लिए परिश्रम करें अवश्य ही लाभ मिलेगा। आप पुराने प्रॉपर्टी को बेच कर कोई नया प्रॉपर्टी ले सकते है। आप जितना लाभ सोच रहे है उससे कम ही लाभ मिलेगा परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसा योग ही है इसमें आप कुछ नहीं कर सकते है। आप कोई नया व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते। साझे दारी में व्यवसाय करने का अवसर मिलने वाला है। यदि आप कोई फैक्ट्री लगाना चाह रहे है तो यह अनुकूल समय है इसके लिए परिश्रम करें अवश्य ही लाभ मिलेगा। आप पुराने प्रॉपर्टी को बेच कर कोई नया प्रॉपर्टी ले सकते है। आप जितना लाभ सोच रहे है उससे कम ही लाभ मिलेगा परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसा योग ही है इसमें आप कुछ नहीं कर सकते है।
शुभ रंग:--> लाल रंग के कपड़े पहनना आपके लिए लाभदायक है। नीले रंग के कपड़े न पहनें तो बेहतर होगा।
शुभ अंक:--> आपका लकी नंबर है 8। अंक 8 आपके बिगड़े काम बना देगा।
1. मेष राशिफल 2019:
"परिवार और मित्र:- वर्ष के प्रारम्भ में पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं आने वाली है इसका मुख्य कारण है कि सप्तम भाव जो कि पत्नी का भाव है उसमे मंगल ग्रह स्थित होगा। अतः आपके पारिवारिक जीवन में परेशानी बनी रहेगी। परन्तु यह स्थिति ज्यादा दिन तक नही रहेगा। गुरु के सप्तम भाव में होने से सभी समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगा अतः घबराने की विशेष आवश्यकता नही है।इसलिए सभी रिश्तो में श्रद्धा, विश्वास तथा मेलजोल बनाये रखे अन्यथा रिश्तो में खटास आएगी। क्रोध तथा अविश्वास के कारण आपका पारिवारिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है अतः गुस्सा और अविश्वास को बीच में न आने दे रिश्तो को सभी के दृष्टि से समझने की कोशिश करे तभी कोई फैसला ले। धैर्य बनाये रखे अचानक अथवा रिएक्शन में कोई फैसला न ले सब कुछ अनुकूल होगा।
माता से संबंध बनाकर रखे। आप अपने अंतर्मन की बात माता के साथ शेयर भी कर सकते है। पिता के साथ विचारों की लड़ाई हो सकती है। अतः सावधान रहें और वाद-विवाद से यथा सम्भव बचें। संतान पक्ष को लेकर चिंता बनी रहेगी।
रिश्ते और प्यार:--> आपके पंचम भाव पर किसी भी अशुभ ग्रह की दृष्टि नहीं है जो की प्रेम सम्बन्ध के लिए अच्छा है और आपको इस समयु का आनंद लेना चाहिए। यह समय रोमांस से भरा होगा। नवम्बर तथा दिसम्बर प्रेम सम्बन्ध में कड़वाहट शुरू होगा तथा प्रेम टूट भी सकता है। सामाजिक तथा पारिवारिक मान-मर्यादा को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाये नहीं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पर सकता है। वैसे रिश्ते को बनाये रखने में विशवास करे तो अच्छा रहेगा। छोटी -छोटी बातो को अन्यथा न ले नहीं तो नुक्सान हो सकता है।
स्वास्थ्य:--> स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा। मन से भले ही बीमार हो सकते है इसलिए ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। देखा जाए तो पेट-संबंधी कुछ समस्या हो सकती है। जोड़ो में दर्द की शिकायत हो सकती है।यौन समस्या, जोड़ों में दर्द तथा शरीर के निचले हिस्सों में भी कुछ दिक़्क़तें हो सकती हैं। मौसम परिवर्तन होने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती है। वर्ष के दूसरे चरण यानि सितम्बर मास के बाद से आपको सेहत के प्रति ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, वरना अस्पताल जाने की भी नौबत आ सकती है।
करियर और शिक्षा:--> इस वर्ष दसवें (कर्म) तथा एकादश (लाभ) भाव का स्वामी शनि नवम स्थान में में बैठा है यह स्थान भाग्य भाव है अतः ऐसी स्थिति में आपका प्रमोशन हो सकता है। अपने कर्त्तव्य का पालन निष्ठापूर्वक करे मंजिल अपने आप मिल जाएगा। अक्टूबर में गुरु का वृश्चिक राशि में प्रवेश होने पर उनकी दृष्टि बारहवे पर होगी तो स्थिति में परिवर्तन से लाभ होगा।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> व्यवसाय की दृष्टिकोण से अच्छा फल मिलने वाला है। कोई गलत काम न करें और न ही किसी दूसरे के काम में दखल दे नुकसान दे सकता है। अक्टूबर से पहले कोई नया कार्य भी प्रारम्भ हो सकता है। आपको जो भी मिलना है अवश्य मिलेगा हाँ अपना प्रयास निरंतर बनाये रखें। अक्टूबर से कारोबार में ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है।धन-संपत्ति के मामले में यह वर्ष अच्छा रहेगा । निवेश (Investment) से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेकर निवेश करे। शेयर का काम विशेष फायदेमंद नहीं होगा यानि फायदा और नुक्सान करीब-करीब बराबर। बड़े ही सोच समझकर खर्च करे फिजूल खर्च हो सकते है अतः बचे। धन-संपत्ति के मामले में यह वर्ष अच्छा रहेगा । निवेश (Investment) से पहले विशेषज्ञ से सलाह लेकर निवेश करे। शेयर का काम विशेष फायदेमंद नहीं होगा यानि फायदा और नुक्सान करीब-करीब बराबर। बड़े ही सोच समझकर खर्च करे फिजूल खर्च हो सकते है अतः बचे।"
शुभ रंग:--> आज आपकी कई परेशानियों को सफेद रंग दूर कर सकता है। इस रंग के वस्त्रों को धारण करने से आपका मानसिक तनाव कम होगा। चमकीले और गहरे रंगों से बचें।
शुभ अंक:--> आज अंक 1 आपके लिए शुभ है।
2. वृषभ राशिफल 2019
"परिवार और मित्र:--> नए वर्ष में आपका पारिवरिक जीवन सामान्य रहने वाला है। परिवार के सभी लोगो से स्नेह और सौहार्द का वातावरण बनाये रखने में आपकी अहम भूमिका होगी इस बात का ध्यान रखे। अपना फर्ज समझकर परिवार के सभी जरुरत को पूरा करना आपके लिए वरदान साबित होगा।गुरु अष्टमेश होकर अक्टूबर से आपके दाम्पत्य स्थान में प्रवेश करेंगे यह वक्त है पारिवारिक सौहार्द को बनाये रखने का नहीं तो आपका एक वक्तव्य परिवार में बिखराव लाने के लिए पर्याप्त है।वृष राशि वालो के लिए शनि योगकारक ग्रह होकर अष्टम भाव स्थित में है स्त्री जातक की कुंडली के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं है धन तथा परिवार की हानि हो सकती है। धैर्य और बुद्धि के सहारे आप समस्या को सुलझा लें तो अच्छा रहेगा। माता के साथ बेहतर तालमेल बनाये रखें। माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है अतः यथाशीघ्र इलाज कराये कोई कोताही न बरते। पिता पिता का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। सितम्बर के बाद पत्नी के लिए अच्छा समय नहीं है स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है तथा आप दोनों में विचारो की लड़ाई हो सकती है। यदि समय रहते सूझबूझ से काम नहीं लिया गया तो विकराल रूप भी ले सकता है। परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों पर यथा संभव सकारात्मक सोच के साथ अमल करें अवश्य ही आपको लाभ मिलेगा वही यदि नकारात्मक सोच के साथ अमल करते है तो भयंकर परिणाम हो सकता है अतः अपने को उनके स्थान पर रखकर सोच-विचार करे तब कोई फैसला करे लाभ ही लाभ होगा।रिश्ते और प्यार:--> प्रेम-संबंध के मामले में यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहेगा। पुराने रिश्तो में दरार तथा नए रिश्तो की शुरुआत हो सकती है। एक दूसरे के साथ आप रोमांटिक क्षण का एहसास करेंगे। परन्तु इतना रोमांटिक न हो जाहे की परेशानी उत्पन्न हो जाए। धीर-धीरे रिश्तो में प्रगाढ़ता आएगी अतः जल्दीबाजी न करे।
प्यार मोहब्त में अपनी मर्यादा का अवश्य ख्याल रखें क्योकि वृहस्तपति लाभेश के साथ-साथ अष्टमेश भी है अष्टमेश गुप्त सम्बन्ध तो देता ही है साथ में रिश्तो को तोड़ने का भी कार्य करता है।वाणी और व्यवहार पर संयम रखे। मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का सकारात्मक इस्तेमाल करे तो अच्छा रहेगा नहीं इसके कारण रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है।इसी प्रकार जनवरी, मई अक्टूबर तथा दिसम्बर महीना में सतर्क रहे प्यार के साथ नोकझोक लड़ाई झगड़ा संभावित है कोई कड़ा फैसला न ले नहीं तो परेशानी हो सकती है।
स्वास्थ्य:-->स्वास्य्य के दृष्टि से आप के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि होने से सिर और आँखों में दर्द अथवा जलन जैसी बिमारी हो सकती है। मार्च तथा सितम्बर से दिसम्बर महीना में विशेष रूप से स्वास्थ्य के प्रति सजग हो जाइये। इस समय किडनी इत्यादि की बिमारी से प्रभावित हो सकते है।आपको गला सम्बन्धी शिकायत भी हो सकती है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। मसालेदार खाना खाने से एकदम परहेज करें। स्वास्थ्य को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी। व्यायाम अवश्य करे प्राणायाम को अपना जीवन साथी बना ले।
करियर और शिक्षा:--> यदि आप नौकरी नहीं कर रहे है तो आपके लिए यह वर्ष शुभ रहेगा। अचानक नया समाचार मिल सकता है। आपको अवश्य ही नौकरी के शुभ अवसर मिलेंगे। इसका मुख्य कारण है की वृहस्पति की दृष्टि आपके कर्म स्थान पर है। नौकरी की तलाश में है नौकरी अवश्य मिलेगी।यदि आप नौकरी कर रहे है तो सतर्क रहे। आप किसी षड्यंत्र के शिकार हो सकते है। इस वर्ष आपके कर्म का स्वामी शनि अष्टम स्थान में बैठा है इस कारण नौकरी में परेशानी हो सकती है। वृहस्पति की दृष्टि होने से समस्या का समाधान भी आपको मिल जाएगा परन्तु यह सब स्थिति केवल सितम्बर मास तक ही रहेगा । आगे के लिए सतर्क रहे ।
आप अपने अधिकारी से तालमेल बना कर रहे यह आपके लिये फायदे का सौदा होगा। सरकारी नौकरी वाले यह न समझे की मै तो सरकार का आदमी हूँ मेरा क्या होगा ? सावधानी के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठ बने रहे।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> इस वर्ष विशेषतः सितम्बर के बाअद आपको साझेदारी में कोई काम करने का अवसर मिल सकता है परन्तु पूरी सावधानीपूर्वक कोई फैसला लेना उचित होगा जल्दबाजी में कोई फैसला न ले।यदि साझेदारी में कार्य कर रहे है तो संभल भी जाए यदि गुरु की दशा चल रही है तो अवश्य ही अक्टूबर माह से आपके साथ धोखा हो सकता है साझेदारी टूट सकती है काम में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। हां यदि अपने जीवनसाथी को कारोबार में भागीदार बनाते है तो आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा।आपके सारे कार्य येन केन प्रकारेण पूरा होगा अतः आप घबराये नहीं बस केवल अपना कार्य ईमानदारी और लगन के साथ करते रहें। धन-सम्पत्ति के मामले में आपके लिए यह साल मिश्रित प्रभाव देने वाला है। किसी विशेष कार्य अथवा व्यवसाय वृद्धि के लिए इन्वेस्टमेंट करेंगे यह निवेश आँख मूंदकर न करें तो अच्छा रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति कमोवेश सुदृढ़ होगी। अक्टूबर से आर्थिक मामले में और तेजी से सुधार होगा। आपके के द्वारा बनाये गए विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन जरूर होगा। शेयर बाज़ार में पैसा सोचसमझकर ही लगाए तो ठीक रहेगा।"
शुभ रंग:--> आपके लिए शुभ रंग है, काला। यह रंग आपको दुश्मनों की बुरी नजर से बचाएगा।
शुभ अंक:--> अंक 3 आपके लिए शुभ है।
3. मिथुन राशिफल 2019:
परिवार और मित्र:--> इस साल आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। पत्नी / पति के साथ रिश्तो में प्रगाढ़ता आएगी। परन्तु ये न सोचे की केवल प्यार ही प्यार होगा आपसी मनमुटाव भी होगा। आखिर प्यार में यह भी जरुरी है नहीं तो एक दूसरे को मनाने का आनंद कैसे उठाएंगे। साल का अधिकाँश समय आप लोग एक साथ व्यतीत करेंगे। दांपत्यजीवन को सुखी बनाने के लिए अपने जीवनसाथी की बातों को अहमियत देना सीखे। नकारात्मक टिका-टिप्पणी से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर होगा। माता के साथ संबंध बेहतर रहेंगे और अच्छा सम्बन्ध बनाकर रखना ही आपके लिए ठीक रहेगा। पिता के साथ मतभेद संभावित है परन्तु पिताजी को नौकरी और व्यापार में आशातीत सफलता मिलने वाली है। कारोबार में भाई-बहन का सहयोग मिलेगा परन्तु जीवनसाथी के साथ रिश्तो में तनाव हो सकता है ।रिश्ते और प्यार:--> मिथुन राशि के व्यक्ति खुशमिजाज होते है। प्रेम की बातें करते करते थकते भी नहीं। यह वर्ष इनके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपकी इच्छा पूरी होने वाली है।यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो अपने प्रेमी से आप पूरी तरह से सुख मिलने वाला है। यदि शादी करना चाहते है तो आप परिवार में शादी की बात आप सबके सामने रख सकेंगे। इसलिए अपने प्यार का इज़हार करने में कतराएँ नहीं। यदि आप शादीशुदा हैं तो पत्नी का सहयोग अवश्य ही मिलेगा। दाम्पत्य जीवन तनाव भरा रह सकता है उसमे भी ज्यादातर अहम् का टकराव रहेगा। यदि झूठ बोलकर प्यार का आनंद लेना चाहते है तो ऐसी गलती न करे। दाम्पत्य जीवन में ईमानदारी बनाये रखे आपका कल्याण होगा।
स्वास्थ्य:--> नव वर्ष में आपका स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा शनि का सप्तम भाव में होने से आपको अपने पत्नी को लेकर बिमारी और हॉस्पिटल का चक्कर लगेगा । आपको कोई लम्बी चलने वाली बिमारी भी हो सकती है अतः आप अपने स्वास्थ पर अवश्य ध्यान दे दिखाने में आलस्य न करे नहीं तो जानलेवा भी हो सकती है। खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।यदि शनि या मंगल की अंतरदशा और महादशा चल रही हो तो इस साल ज़्यादा सतर्क रहना चाहिए। लिवर और गुप्तांगो में कुछ परेशानी हो सकती है। शरीर का कोई भाग विकसित (बढ़) होकर परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आपको शल्य चिकित्सा की भी जरुरत पड़ सकता है ।कन्धा, पीठ और कमर दर्द से भी कुछ परेशानी हो सकती है। जैसे कहा गया है कि समस्या समाधान के साथ ही पैदा होती है, इसलिए समस्या में ही समाधान ढूँढने की कोशिश करें। आप नियमित योग करें कपाल भाति योग अवश्य करें। योग आपके लिए रामबाण की तरह है।
करियर और शिक्षा:--> आने वाले नव वर्ष में आपके कर्म भाव का स्वामी वृहस्पति सितम्बर तक पंचम स्थान में रहेगा और उसके बाद अक्टूबर से छठे भाव जाएंगे। भाव से गुरु की दृष्टि कर्म, तथा धन भाव पर होगी परिमाण स्वरूप अक्टूबर या इसके बाद आप नौकरी अवश्य ही प्राप्त करेंगे। यही समय है भविष्य के लिए योजना बनाने का और उसका लाभ लेने का। हा एक बात का गाठ बांध लीजिये की यदि आप सोचते होंगे की समय तो ठीक चल रहा है नौकरी तो मिल ही जायेगी तो इस भूल में न रहे। क्योकि नौकरी तो आपके पराक्रम के आधार पर ही मिलने वाली है ऐसे नहीं। अतः आलस्य छोड़कर परिश्रम करे लाभ मिलेगा।यदि नौकरी कर रहे है तो आपको कुछ ज्यादा काम भी करना पड़ सकता है। गुरु की दृष्टि वृश्चिक राशि से कर्म भाव पर होगा हां ये हो सकता है कि आपको घर पर से भी काम करना पड़े आप इसके लिए तैयार रहे। राहु की भी नवम दृष्टि आपके कर्म स्थान पर पड़ रही है अतः किसी भी कार्य के लिए जल्दबाजी न करे तथा कोई गलत रास्ता भी न अपनाये। गलत रास्ता अपनाना नुकसान दे सकता है। अपना स्वभाव हँसमुख बनाये रखे सब बढ़िया (अच्छा) ही होगा। भावनाओं पर कंट्रोल रखे। व्यर्थ में किसी के उपर दोषारोपण न करें। मीडिया,आईटी, इंजिनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोगों के लिए यह साल खूब सफलता देने वाला है।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> व्यवसायी के लिए यह साल बहुत महत्वपूर्ण रहेगा आपको अपने लाभ मिलने वाला है। ब्याज से लाभ हो सकता है। साझे में काम करने का अवसर मिल सकता है। आपको विभिन्न स्रोतों से धन का लाभ होने वाला है। बीच-बीच में कभी कभी परेशानी भी आ सकती है आपसी विवाद भी हो सकता है परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है। धैर्य से काम ले सब ठीक हो जाएगा। जो लोग वक़ालत के क्षेत्र में कार्य कर रहे है उनके लिए यह साल बहुत अच्छा है। डॉक्टर, शिक्षा तथा मैनेंजमेंट के क्षेत्र से जुड़े हैं या इससे संबंधित क्षेत्र में आपका पैसा लगा है तो ठीक-ठाक आमदनी होने की सम्भावना है।
शुभ रंग:--> नीला रंग आपके लिए लकी साबित होगा। यह रंग आपकी किस्मत बदल सकता है। लाल रंग से बचें, यह रुकावटें पैदा कर सकता है।
शुभ अंक:--> अंक 9 आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है।
4. कर्क राशिफल 2019 :
परिवार और मित्र--> इस साल आपको पारिवारिक जीवन में परेशानी आएगी। पत्नी का स्वास्थ्य खराब होगा या किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा संभव है। साल के शुरुआत में संतान को लेकर कोई समस्या आ सकती है। जाने आपकी कुंडली में संतान सुख है या नहीं इस कारण आपसी मनमुटाव भी हो सकता है। किसी प्रेम सम्बन्ध को लेकर पारिवारिक रिश्तो में परेशानी आएगी। और इस खेल में आपके परिवार की जीत होगी यह भी सत्य है अतः आप बड़े ही सावधानीपूर्वक कोई फैसला ले।आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा यदि आप सत्य कदम पर चल रहे है। परिवार में जो भी बड़े सदस्य है उनके ऊपर श्रद्धा-विशवास रखें तथा किसी भी कार्य में यदि उनका सहयोग लेते है तो पारिवारिक समस्या अवश्य ही कम हो जाएगी।रिश्ते और प्यार--> प्यार-मोहब्बत के लिए यह वर्ष अनुकूल है। इस साल आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप का किसी अन्य के साथ भी प्रेम-संबंध बनने की संभावना है। यह वर्ष रोमांस से भरा रहेगा। यदि आप प्रेम विवाह करना चाह रहे है तो यह बहुत ही अच्छा अवसर है इस मौके का फ़ायदा उठाना चाहिए। आपका प्रेम विवाह का रूप ले सकता है।
स्वास्थ्य--> इस साल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है। आपको पेट सम्बन्धी कुछ दिक्क़तें आ सकती हैं। सीने में कुछ समस्या आ सकती है। अपने खान -पान पर ध्यान दे संतुलित आहार लेना ही बेहतर विकल्प है। किसी भी तरह की परेशानी हो तुरंत ही चिकित्सक से परामर्श ले। आपके रोग भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में बैठा है अतः बीमारी के कारण पारिवारिक रिश्तो में भी तनाव आ सकता है।
करियर और शिक्षा--> आपके बहुत अनुकूल नहीं है, परन्तु घबराने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ ज़्यादा नुकसान होने वाला नहीं है। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं ?मामूली उतार-चढ़ाव तो होते ही रहता है। जितना परिश्रम करेंगे उतना अवश्य मिलेगा इसका मुख्य कारण है की आपके चतुर्थ तथा पंचम भाव में बृहस्पति देव जो की धन के कारक है बैठे है। अन्य स्रोत से भी धन का आगमन होता रहेगा। अपने खर्च पर ध्यान अनावश्यक खर्च से बचे सब ठीक रहेगा।
बिज़नेसध्स्टॉकध्प्रॉपर्टी--> आपके बहुत अनुकूल नहीं है, परन्तु घबराने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ ज़्यादा नुकसान होने वाला नहीं है। जानें ! कुंडली में धन योग है या नहीं ?मामूली उतार-चढ़ाव तो होते ही रहता है। जितना परिश्रम करेंगे उतना अवश्य मिलेगा इसका मुख्य कारण है की आपके चतुर्थ तथा पंचम भाव में बृहस्पति देव जो की धन के कारक है बैठे है। अन्य स्रोत से भी धन का आगमन होता रहेगा। अपने खर्च पर ध्यान अनावश्यक खर्च से बचे सब ठीक रहेगा। व्यापार की दृष्टि से यह लाभ प्रदान करने वाला वर्ष है। व्यापारी इस साल अधिक लाभ कमा सकते हैं। यदि आपका अपना कारोबार है तो उस क्षेत्र में आपको यश की प्राप्ति होगी। यदि आप कोई बड़ा ऋण लेने की योजना बना रहे है तो सफलता मिलेगी और इस ऋण को आप अपने व्यापार में लगा सकते है। व्यापार में विरोधी सक्रिय हों जायेंगे परन्तु डरने की जरुरत नहीं है।
शुभ रंग:--> आपके लिए शुभ रंग है, काला। यह रंग आपको दुश्मनों की बुरी नजर से बचाएगा।
शुभ अंक:--> अंक 7 आपको सफलता दिलाएगा। किसी भी परेशानी से ना घबराएं, मुस्कुराहट को चेहरे का आभूषण बनाए रखें।
5. सिंह राशिफल 2019:
परिवार और मित्र:--> यह साल आपको नई उचाईयों पर ले जाने वाला है त्रिकोण का स्वामी गुरु तृतीय भाव में बैठा है और सप्तम दृष्टि से अपने भाग्य स्थान को देख रहा है। आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। बच्चो की नौकरी लग सकती है या आपका संतान कोई व्यवसाय करने के लिए आपसे सहायता मांगेगा आप इसके लिए तैयार रहे तो ठीक रहेगा। यदि आपकी कुंडली में गुरु अशुभ ग्रह अथवा अशुभ भाव के स्वामी के साथ बैठा है और गुरु की दशा भी शुरू हो रही है तो सतर्क हो जाए पारिवारिक परेशानी बढ़ेगी। आपको घर छोड़ने की नौबत तक आ सकती है।गुरु अष्टमेश होकर मध्य सितम्बर मास तक आपके तृतीय भाव में होगा उस समय तक पारिवारिक परेशानी आ सकती है जमीन-जायदाद की खरीद-विक्री हो सकती है अतः कोई भी फैसला सोच समझकर अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाकर ही ले।पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव भी आएगा परन्तु परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जीवन है तो उतार-चढ़ाव जरुरी है। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद संभव है। किसी बड़े सपने को लेकर तनाव हो सकता है। यथार्थ में जीने का प्रयास करे। पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, परन्तु माता के साथ विभेद संभव है। घर में माता अपनी चलाने की कोशिश करेंगी। पुराने घर में सौदर्यीकरण संभव है। भाई -बंधू के साथ तनाव हो सकता है।रिश्ते और प्यार:--> प्रेम भाव का स्वामी गुरु अपने से लाभ स्थान में बैठकर सप्तम भाव को देख रहे है कुंडली में यह स्थिति प्रेम और प्रेम विवाह के लिए बहुत ही अच्छा है। परन्तु प्रेम भाव में शनि देव बैठे है यह स्थति ठीक नहीं है प्रेम में खटास संभव है। पहले से जो प्रेम चल रहा है उसमे कटुता आ सकती है प्रेम सम्बन्ध टूट सकता है।
स्वास्थ्य:--> साल 2018 में आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपको चेस्ट में दर्द तथा पेट में गैस आपको ज्यादा समस्या उत्पन्न कर सकता है। इसके कारण आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के मरीजों के लिए अधिक सावधानी बरतने का समय है। दिल और रक्त से सम्बंधित रोगों से सचेत रहें। स्नायु दुर्बलता भी आपको परेशान कर सकता है। समय समय पर डाक्टरों से परामर्श अस्वश्य ही लेते रहें।अपने आपको संतुलित रखने का प्रयास करें। किसी भी परिस्थिति में अनावश्यक दबाव महसूस नहीं करे। अपने वज़न को ज्यादा नहीं बढ़ने दीजिये। नियमित व्यायाम करे तो अच्छा रहेगा।
करियर और शिक्षा:-->जो लोग नौकरी की तलाश में है उनके लिए यह वर्ष खुशखबरी प्रदान करने वाला है खासकर जिस जातक की कुंडली में शुक्र दूसरे, सप्तम तथा एकादश भाव में हो तो साल के अंत तक नौकरी अवश्य ही मिलेगी। नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष ख़ुशियों भरा रहेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में है उनके लिए यह वर्ष खुशखबरी प्रदान करने वाला है खासकर जिस जातक की कुंडली में शुक्र दूसरे, सप्तम तथा एकादश भाव में हो तो साल के अंत तक नौकरी अवश्य ही मिलेगी। नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह वर्ष ख़ुशियों भरा रहेगा।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> व्यापार की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी सभी मनोकामनाएँ की पूर्ति होगी। इलेक्ट्रॉनिक बाजारों के लिए बहुत अच्छा समय है आप उसमे पैसा लगा सकते है। शेयर का कार्य भी कर सकते है परन्तु सोच समझकर ही शेयर का काम करे क्योकि आपके शेयर भाव में शनि देव बैठे है आपको लम्बे निवेश में ही फायदा होगा न की अल्प काल के निवेश में। व्यावसायिक क्षेत्र में यदि आप साझेदारी में काम कर रहे हैं तो बेहद सतर्क रहने की जरुरत है अन्यथा साझेदारी में भी कटुता और नुकसान दोनों हो सकता है। साल 2018 में आपकी धन संपत्ति की स्थिति सामान्य रहने की उम्मीद है। अक्टूबर माह से धन के मामलो में वृद्धि संभावित है कोई नए कार्य से धनागम हो सकता है । पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। फिक्स्ड डिपॉज़िट या जीवन बीमा इत्यादि का लाभ मिलने वाला है। कार्यों के प्रति पूर्ण समर्पित रहे धन लाभ में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी।
शुभ रंग:--> लाल रंग आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। गुस्से पर काबू रखें।
शुभ अंक:--> आपका शुभ अंक 8 है।
6. कन्या राशिफल 2019:
"परिवार और मित्र:--> पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से नया साल आपको मिश्रित फल देने वाला है। परिवार के सदस्यों तथा सगे सम्बन्धियों के साथ रिश्तो में कुछ कड़वाहट होगी। वैचारिक मतभेद होने से तो कोई रोक नहीं सकता। जीवनसाथी के साथ विचारों की लड़ाई हो सकती है परन्तु ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है सब अपने आप ठीक हो जाएगा। पत्नी के द्वारा धन लाभ का योग बन रहा है। साल के आरम्भ में यथा मार्च तक अपने क्रोध पर काबू रखे तो आगे के लिए ठीक रहेगा नहीं तो इसका असर सितम्बर मास तक रहेगा।चतुर्थ भाव में शनि के होने से माता के साथ रिश्तों में भी दरार आ सकता है। प्रॉपर्टी को लेकर विवाद संभव है। इस विवाद में आपको हानि हो सकती है। इसी कारण घर तक छोड़ने की नौबत आ सकती है परन्तु यदि आप न्याय के रास्ते पर रहेंगे तो आपकी जीत होगी अन्यथा समस्या बढ़ सकती है। पिता के साथ आपका सम्बन्ध सामान्य बना रहेगा।
रिश्ते और प्यार:--> नए साल में प्रेम भाव का स्वामी दूसरे तथा तीसरे भाव में रहेगा अतः प्रेम के मामले में यह वर्ष सामान्य रहेगा। अपनी वाणी पर संयम रखे यह आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि प्रेम में सच्चाई नहीं है तो आप अवश्य ही धोखे के शिकार होंगे। प्रेम में प्रमाद /आलस्य रिश्तो के डोर को तोड़ सकता है। वैसे आप इस साल आपके प्रेम संबंधों में स्थायित्त्व का योग बन रहा है। आप प्रपोज़ भी कर सकते है और परिणय -सूत्र में बंध भी सकते है परन्तु यह स्थिति सितम्बर बाद ही संभव है। आप अपने प्रेम भरे जीवन पथ को अपनी व्यावसायिक जिन्दगी से दूर ही रखे तो बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य:--> पारिवारिक रिश्तों में परेशानी के कारण होने वाले मानसिक तनाव से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ने वाला है। इस वर्ष स्वास्थ्य में उतार-चढाव बना रहेगा यदि शनि की दशा या अन्तर्दशा चल रही है तो निश्चित ही बीमार होंगे और आपकी परेशानी बढ़ेगी। पेट सम्बन्धी शिकायत हो सकती है।स्नायु सम्बन्धी परेशानी से इंकार नहीं कर सकते। कमर तथा जंघा में दर्द की शिकायत हो सकती है। योग तथा स्वस्थ्य आहार के शरण में जाकर इन परेशानी से बच सकते है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दे। यदि आप नशे के आदि है तो साल के शुरुआत में ज्यादा नशा के सेवन के कारण कोई शारीरिक परेशानी आ सकती है।
करियर और शिक्षा:-->इस साल आपको नौकरी में नये मौके प्राप्त होंगे। यदि नौकरी की तलाश में है तो यह बहुत अच्छा अवसर है आपको नई नौकरी मिल सकती है और यह योग अक्टूबर से पहले तक बना है अतः नौकरी के लिए तन मन और धन लगा दीजिये सफलता आपके हाथो में होगा।नौकरी में अधिकारियो का सहयोग मिलेगा। परन्तु कार्य का दायरा बढ़ेगा कार्य के सिलसिले में घर से बाहर भी जाना पड़ सकता है ।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> नया साल में व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ प्राप्त होगा| व्यवसाय को लेकर आपको यात्रा करना पर सकता है। यदि साझा में व्यापार कर रहे है तो धोडा संभलकर काम करे। आय अधिक होगी और उसकी तुलना में खर्च कम होगा। साल की शुरुआत अच्छी रहेगी।आपके लिए यह साल व्यापारिक व व्यावसायिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है अतः आप दिलखोलकर कार्य करे। पत्रकारिता तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को इस वर्ष लाभ मिलने वाला है। अक्टूबर माह से आपके कार्यो में विस्तार संभव है । जीवन में थोड़ी बहुत परेशानी तो आती ही रहती है और आएगी भी सकारात्मक सोच रखे सब अपने आप ठीक हो जाएगा। "
शुभ रंग:--> आसमानी रंग के वस्त्र पहनने से आपको विशेष लाभ मिलेगा। नारंगी रंग का असर इसके उल्टा होगा।
शुभ अंक:--> अंक 1 आपके लिए शुभ साबित होगा। परिश्रम करते रहें और फिजूलखर्ची से बचें।
7. तुला राशिफल 2019:
परिवार और मित्र:--> तुला राशि वालो के लिए शनि चतुर्थेश और पंचमेश होने के कारण योगकारक ग्रह है और योगकारक होकर तृतीय स्थान में बैठा है अतः आप आपका गृह परिवर्तन संभव है और यह परिवर्तन घर में उपस्थित सदस्यों भाई-बहन के साथ अच्छा सम्बन्ध नहीं होने के कारण हो सकता है। भाई-बहन के साथ सम्बन्धो में कड़वाहट आ सकती है। पारिवारिक सम्पति को लेकर भाइयो के साथ रिश्ता खराब हो सकता है। इसके कारण दाम्पत्य जीवन में भी परेशानी आ सकती है।एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप संभव है अतः सच्चाइयो का सामना करना ही आपके लिये बेहतर विकल्प होगा। चतुर्थेश शनि होने के कारण माता जी के कारण पारिवारिक विभेद का योग है। संतान पक्ष को लेकर कोई विवाद हो सकता है साथ ही उनकी सेहत को लेकर भी परेशानी हो सकती है। पिताजी यदि साझेदारी में कोई व्यवसाय करते है तो थोड़ा सँभलने में ही बुद्धिमानी है आपस में विवाद हो सकता है। पिताजी को कोई बिमारी परेशान कर सकती है खासकर जोड़ो का दर्द। परिवार के ऊपर खर्च होने का योग है। घर में साज-सज्जा के ऊपर खर्च हो सकता है।रिश्ते और प्यार:-->इस साल तुला राशि वालो के लिए यह वर्ष प्रेम और रोमांस से भरा वर्ष होगा प्रेम भाव का स्वामी प्रेम भाव को देख रहा है साथ ही विवाह भाव को भी देख रहा है अतः प्रेम और प्रेम विवाह दोनों का योग बन रहा है। यदि प्रेम का अध्याय पहले से शुरू है तो आप घर में अपने माता-पिता से अपने सम्बन्ध को बताकर परिणय -सूत्र में बंध सकते है। यदि आपकी जन्मकुंडली में विवाह की दशा अन्तर्दशा चल रही है तभी विवाह संभव है। प्रेम भाव पर शनि देव की दृष्टि है अतः सामजिक मान मर्यादा के विपरीत कोई कार करते है तो सतर्क हो जाए आपके ऊपर आरोप लग सकता है। वाद-विवाद और उसके बाद केश-मुकदमा से इंकार नहीं किया जा सकता। अतः आप संभलकर प्रेमानंद लें।
स्वास्थ्य:--> स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस वर्ष ज्यादा सतर्क की आवश्यकता है। शरीर के गुप्त भाग में परेशानी हो सकती है। किडनी, गॉलब्लेडर, लिवर इत्यादि में कोई दिक्कत आ सकती है अतः डॉकटर के सम्पर्क में रहना उचित होगा। मस्तिष्क,तथा जोड़ों में दर्द जैसी बीमारी के शिकार हो सकते है। ठंढा-गर्म के कारण आप बीमार हो सकते है। पाचन सम्बन्धी शिकायत भी हो सकती है। लिवर में सूजन आ सकता है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। नियमित व्यायाम करने से ऐसी बीमारियों में लाभ मिलेगा।
करियर और शिक्षा:--> नौकरी भाव का स्वामी वृहस्पति लग्न में बैठे है तो आपको निश्चित ही नौकरी का लाभ मिलेगा जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे है उन्हें भी अवश्य ही लाभ मिलनेवाला है किन्तु यदि आप छोटे रास्ते का चयन करते है तो असफलता हाथ लगेगी। आप अच्छी से नौकरी के लिए पढाई करे साल के अंत तक नौकरी के लिए बहुत ही अच्छा योग बना हुआ है अतः यह वर्ष आलस्य वा कोताही का नहीं है आपने पूरा एफर्ट दीजिये सफलता आपके कदमो में होगा।शनि की दृष्टि बुद्धि भाव पर है इसके कारण आपमें नकारात्मक सोच डेवलप होगा अतः आप किसी भी तरह से ऐसा न होने दे यदि ऐसा होता है तो आपके लिए बहुत ही खराब है। छात्रों को आलस्य के कारण नुकसान होने वाला है अतःआलस्य से बचें अच्छा रहेगा। आप नौकरी में तरक्की का भी लाभ ले सकते हैं। अधिकारियों तथा सहकर्मियों का वांछित सहयोग मिलेगा। अतः आप भी सभी लोगों का पूर्ण सहयोग करें अपने अंदर सकारात्मक विचारों को जन्म दें आपको दोगुना लाभ मिलेगा
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> आप कोई नया व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते। साझे दारी में व्यवसाय करने का अवसर मिलने वाला है। यदि आप कोई फैक्ट्री लगाना चाह रहे है तो यह अनुकूल समय है इसके लिए परिश्रम करें अवश्य ही लाभ मिलेगा। आप पुराने प्रॉपर्टी को बेच कर कोई नया प्रॉपर्टी ले सकते है। आप जितना लाभ सोच रहे है उससे कम ही लाभ मिलेगा परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसा योग ही है इसमें आप कुछ नहीं कर सकते है। आप कोई नया व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते। साझे दारी में व्यवसाय करने का अवसर मिलने वाला है। यदि आप कोई फैक्ट्री लगाना चाह रहे है तो यह अनुकूल समय है इसके लिए परिश्रम करें अवश्य ही लाभ मिलेगा। आप पुराने प्रॉपर्टी को बेच कर कोई नया प्रॉपर्टी ले सकते है। आप जितना लाभ सोच रहे है उससे कम ही लाभ मिलेगा परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है। ऐसा योग ही है इसमें आप कुछ नहीं कर सकते है।
शुभ रंग:--> लाल रंग के कपड़े पहनना आपके लिए लाभदायक है। नीले रंग के कपड़े न पहनें तो बेहतर होगा।
शुभ अंक:--> आपका लकी नंबर है 8। अंक 8 आपके बिगड़े काम बना देगा।
8. वृश्चिक राशिफल 2019:
परिवार और मित्र:--> इस वर्ष आपको पारिवारिक जीवन मे आनन्द मिलने वाला है। भाई-बहन (Brother-Sister) के साथ आपके रिश्ते सामान्य रहेंगे। उनके साथ आपको घुमने का भी मौका मिलने वाला है तथा उनके ऊपर आपको खर्च भी करने का मौका मिलेगा। आपको अपने सगे सम्बन्थियों की ओर से ख़ुशियाँ मिलने वाली है। इन लोगों के साथ आपका ताल-मेल भी बना रहेगा।शनिदेव आपके दूसरे भाव में बैठे है अतः परिवार के लिए यह स्थिति बहुत अच्छी नही है दाम्पत्य जीवन में खलल संभव है। झूठ बोलने के कारण परेशानी हो सकती है एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप संभव है अतः सच्चाइयो का सामना करना ही आपके लिये बेहतर विकल्प होगा।चतुर्थेश शनि का धन भाव में होने से आप प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे। माता जी के कारण पारिवारिक विभेद का योग है।संतान भाव का स्वामी गुरु व्यय भाव में स्थित है अतः संतान को लेकर कोई विवाद हो सकता है साथ ही उनकी सेहत को लेकर भी परेशानी हो सकती है। पिताजी को कोई लम्बी चलने वाली बिमारी हो सकती है। भाई- बहन का पूर्ण सहयोग मिलेगा तथा उनसे लाभ भी होगा। परिवार के ऊपर खर्च होने का योग है। आपके ऊपर अभी शनि की अंतिम साढ़ेसाती भी चल रही है। शनि की अष्टम भाव पर दृष्टि है जिसके कारण घर में पैतृक संपत्ति को लेकर अनबन हो सकता है। जायदाद की खरीद बिक्री संभव है। यद्यपि साल के कुछ दिनों में आपको अनेक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता हैं। लेकिन अक्टूबर माह से आपके पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी, परंतु इससे पूर्व सावधानी बरतना बेहद ही ज़रूरी है।माता के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे, क्योंकि हमेशा कुछ न कुछ विवाद होने की संभावना है, लेकिन पिता के साथ ठीक रहेगा। पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। संतान से ख़ुशी मिलेगी, लेकिन उनका ज़िद्दी रवैया आपको कभी-कभी परेशान कर सकता है।
रिश्ते और प्यार:-->आप के प्रेम भाव का स्वामी वृहस्पति अक्टूबर से केंद्र वा लग्न में बैठा रहेगा यह शुभ योग है। प्रेम भाव का स्वामी गुरु साल के प्रारम्भ में व्यय भाव में बैठा है यदि पहले से प्रेम चल रहा है तो प्रेम टूट सकता है सावधान हो जाए आप दोनों के विचारो में भिन्नता आएगी फलतः सम्बन्ध में कड़वाहट हो सकती है। दिल टूट सकता है। ऐसी स्थिति शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए जिद्द के कारण भी हो सकता है आपका प्रेम भाव का स्वामी सेक्स भाव में बैठा है। यह स्थान जेल का भी है यदि इच्छा विरुद्ध कार्य कर रहे है तो जेल जाने की नौबत आ सकती है। अतः सम्बन्ध की पवित्रता को बनाये रखे तथा अक्टूबर माह का इन्तजार करे।अक्टूबर माह से प्रेम-संबंधों से प्रसन्नता मिलने वाली है। अपने रिश्ते को बनाएं रखने के लिये एक दूसरे के ऊपर श्रद्धा और विशवास बनाएं रखना हि बेहतर विकल्प है। हर स्तर पर एक दूसरे को समझने की कोशिश करें और विवेक से काम लें। इस माह से आपका जीवन रोमांस से भरा रहेगा। आपका प्रेम शादी का भी रूप ले सकता है।
स्वास्थ्य:--> यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सामान्य रहेगा। आपको गले से ऊपर के भाग में परेशानी हो सकती है। आँख,कान, मस्तिष्क,तथा जोड़ों में दर्द जैसी बीमारी के शिकार हो सकते है। ठंढा-गर्म के कारण आप बीमार हो सकते है। पाचन सम्बन्धी परेशानी का सामना करना पडेगा। लिवर से सम्बन्धित समस्या आ सकती है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। यदि नियम पूर्वक व्यायाम करते है तो ऐसी बीमारियों में लाभ मिलेगा।
करियर और शिक्षा:--> यदि आप नौकरी नहीं कर रहे है तो यह समय स्ट्रगल का है। यदि आप विदेश जाना चाहते है तो पढ़ने के लिए इस समय विदेश जाने का योग बन रहा है। यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो संभलकर रहे आपके खिलाफ साजिश हो सकती है। कार्यस्थल पर अपने अभिमानी प्रवृत्ति से बचने की कोशिश करें। अपने कार्य पर ध्यान दे और अपने पर ही भरोसा करें अन्य पर नहीं। अपने क्रोध पर काबू रखें बड़े अधिकारियों से अनबन हो सकती है आप इससे बचे।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:-->धन भाव का स्वामी गुरु आपके व्यय स्थान में बैठकर प्रॉपर्टी, ऋण तथा पैतृक सम्पति के भाव को देख रहा है अतः प्रॉपर्टी का खरीद बिक्री का योग बन रहा है। धन भाव का स्वामी गुरु खर्चे के भाव में बैठा है अतः जरुरत से ज्यादा खर्च होगा हालांकि यह व्यय शुभ कार्यो के लिए होगा। यदि कही निवेश करना चाह रहे है तो सोच समझकर ही निवेश करें जल्दबाजी में कोई फैसला न ले अन्यथा नुकसान होगा।अक्टूबर मास से गुरू का संचार लग्न में हो रहा है अतः इस समय आपको पुत्र लाभ के साथ-साथ धन का भी लाभ होगा। शेयर बाज़ार से भी बेहतर लाभ होने की संभावना है, इसलिए इसमें अपनी सहभागिता बनाए रखें। यदि बृहस्पति की महादशा या अन्तरदशा चल रही है तो अवश्य ही धन की प्राप्ति होगी।
शुभ रंग:--> नारंगी रंग आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खोल सकता है। काले और नीले रंग के वस्त्रों आदि का प्रयोग करने से बचें।
शुभ अंक:--> आज अंक 1 आपके लिए शुभ है।
9. धनु राशिफल 2019:
परिवार और मित्र:--> धनु राशि का स्वामी गुरु लाभ स्थान में बैठकर संतान तथा विवाह भाव को देख रहा है यदि आप विवाह के लिए इच्छुक है तो आपकी शादी हो जायेगी और यदि आप संतान के लिए इच्छुक है तो संतान का सुख मिलेगा कितना अच्छा योग आपके लिए इस वर्ष बन रहा है शायद आपने इसकी कल्पना तक नहीं किया होगा आपको इसका लाभ जरूर लेना चाहिए। जिस जातक की इस वर्ष शादी होगी उसे संतान सुख भी मिलेगा। आप के परिवार में सदस्यों की संख्या में वृद्धि होने वाली है। पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद विवाद या तर्क-वितर्क होने की संभावना दिखाई दे रही है। हालाँकि आप अपनी समझबुझ से इस समस्या को दूर कर सकते हैं ।दाम्पत्य जीवन में कोई विशेष समस्या नहीं आने वाली है फिर भी थोड़ी बहुत नोकझोंक संभावित है और आपको इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लेना चाहिए। यह स्थिति केवल झूठ तथा अविश्वास या सत्य को छिपाने के कारण उत्पन्न हो कृपया ऐसा न होने दे। एक दूसरे के विचारो को जाने उसे निःस्वार्थ भाव से तर्क की कसौटी पर परखे उसके बाद कोई उचित फैसला ले ऐसा करने पर आप को कोई समस्या नही आने वाली है।
रिश्ते और प्यार:-->आपके प्रेम-रोमांस भाव का स्वामी मंगल है तथा लाभ स्थान से गुरु की दृष्टि भी प्रेम भाव पर है अत: सितम्बर माह तक तो आपके ऊपर प्यार का भूत चढ़ा ही रहेगा। मई से नवम्बर तक मंगल मकर राशि में उच्च होकर अपनी राशि तथा प्यार भाव को देखेगा जिसके कारण आपमें प्यार का ऐसा खुमार चढ़ेगा की उसे जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।प्यार में उत्तेजना ज्यादा होगा परन्तु यह खतरनाक साबित हो सकता है आपको इस पर अंकुश रखना ही होगा। रिश्तों के बीच किसी प्रकार के संदेह को पैदा न होने दें। रिशतों बनाएं रखना ही बेहतर विकल्प होगा। इस वर्ष आप यौनसुख का भरपूर आनंद उठाने वाले हैं। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। अवैध सम्बन्ध की ओर आपका झुकाव रहेगा इससे बचें
स्वास्थ्य:--> यदि आपकी जन्मकुंडली में शुक्र या बुध की दशा अन्तर्दशा चल रही हैं तो आप बीमारी से बचने का पुरा इंतजाम कर लीजिए। दूषित रक्त और दूषित भोजन जनित रोग होने की संभावना है। अतः बेहतर स्वास्थ्य के लिए इन सब चीज़ों से दूरी बनाकर रहें। खान-पान पर ध्यान दें, वरना लिवर में कुछ दिक्क़तें हो सकती हैं। इसके प्रति गंभीर रहें और ज़्यादा तेलयुक्त आहार लेने से बचें।पैर में तकलीफ हो सकती है चोट भी लग सकती है। सर्वाइकल के कारण आप कुछ ज्यादा परेशान रह सकते है। वाणी दोष के कारण मानसिक व्याघात हो सकता है। मूत्राशय से सम्बन्धित कोई बीमारी होने की आशंका है। यदि बृहस्पति की दशा चल रही है तथा गुरु ग्रह पर अशुभ ग्रह की दृष्टि या युति है तो चीनी (Sugar) या लिवर(Liver) सम्बन्धित शिकायत हो सकती है।
करियर और शिक्षा:-->नौकरी चाहने वाले लोगों के लिए अच्छा अवसर है। यदि बुध आपकी जन्मकुंडली में तीसरे, सातवे, तस्था नवमे भाव में स्थित है तो निश्चित ही आपको नौकरी मिलेगी आप नौकरी ज्वाइन करने की तैयारी शुरू कर दीजिये परनत कर्म करना न भूले क्योकि कर्म का ही लाभ मिलेगा।नौकरी चाहने वाले लोगों के लिए अच्छा अवसर है। यदि बुध आपकी जन्मकुंडली में तीसरे, सातवे, तस्था नवमे भाव में स्थित है तो निश्चित ही आपको नौकरी मिलेगी आप नौकरी ज्वाइन करने की तैयारी शुरू कर दीजिये परनत कर्म करना न भूले क्योकि कर्म का ही लाभ मिलेगा।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> व्यवसाय के दृष्टि से इस साल में बेहतर लाभ मिलने वाला है। फिर भी जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना उचित नहीं होगा। सही-ग़लत का चुनाव करने के बाद ही कोई निर्णय लेना ठीक रहेगा। कारोबार के मामले में कोई भी फ़ैसला लेते समय पूरी सावधानी बरतें नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।इस वर्ष आप ग़ैरकानूनी तरीक़ों से धन कमाने की कोशिश करेंगे भुलकर भी ऐसा न करें नहीं तो सकारात्मक परिणाम के स्थान पर आपको नकारात्मक परिणाम मिल सकता है। आप ऐसे चक्रब्यूह में फंस जाऐंगे कि वहाँ से निकलना मुश्किल होगा। इसलिए आर्थिक मामलों में पारदर्शिता बरतना ही समस्या का समाधान है।
शुभ रंग:--> आपकी कई परेशानियों को सफेद रंग दूर कर सकता है। इस रंग के वस्त्रों को धारण करने से आपका मानसिक तनाव कम होगा। चमकीले और गहरे रंगों से बचें।
शुभ अंक:--> अंक 3 आपके लिए शुभ है।
10. मकर राशिफल 2019:
"परिवार और मित्र:-->शनि आपके लिए लग्नेश तथा मारकेश दोनों है और यदि जन्म कुन्डली में शनि की महादशा या अन्तर्दशा चल रही हो तो आपको ज़्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। शनि लग्नेश तथा धनेश होकर व्यय भाव में स्थित है इसलिए इस वर्ष धन तथा शरीर दोनों की हानि होने का योग बन रहा है आप सतर्क हो जाए अपने खर्चे पर पाबंदी लगाए सोच समझकर खर्च करना बेहतर विकल्प होगा।
आपके पारिवारिक जीवन में कड़वाहट आ सकती है। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है इसका मुख्य कारण होगा आपका अहंकारी स्वभाव तथा गुस्सा पर नियंत्रण न रख पाना। छोटे भाई-बहनों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर वाद विवाद, हो सकता है। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें क्योकि वाणी दोष के कारण समस्या बढ़ने का योग बना हुआ है।
इस वर्ष माता तथा पिताजी के साथ रिश्ते सामान्य रहेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है विवेक से काम लेने में ही भलाई है। आपके ऊपर परिवार का दायित्व बढ़ सकता है। पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है जिसके कारण आप तनाव में रह सकते हैं।
यदि आप अपना घर या कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है तो अच्छा समय है इस वर्ष अक्टूबर तक आपका अपना घर जरूर हो जाएगा। वाहन खरीदने का भी योग बन रहा है।
रिश्ते और प्यार:--> रोमांस की दृष्टि से यह साल बुरा नहीं है। आप जहाँ कार्य कर रहे है वहीँ से प्यार का दौर शुरू होने वाला है आप उसका आनंद लीजिये परन्तु कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। सितम्बर के बाद आप अपने प्यार का इजहार विवाह के रूप में भी कर सकते है रोमांस की दृष्टि से यह साल बुरा नहीं है। आप जहाँ कार्य कर रहे है वहीँ से प्यार का दौर शुरू होने वाला है आप उसका आनंद लीजिये परन्तु कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। सितम्बर के बाद आप अपने प्यार का इजहार विवाह के रूप में भी कर सकते है
स्वास्थ्य:--> स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रह सकते है अतः इस साल स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपके लिए बहुत ज़रूरी है। इसका मुख्य कारण है लग्नेश शनि का हॉस्पिटल भाव में होना। आपको अस्पताल का चक्कर लग सकता है इसलिए सर्वप्रथम मन से मजबूत और ख़ुश रहिये सब ठीक रहेगा। आपको दांतों की या मुह से सम्बन्धित कोई बीमारी हो सकती है।
बाए आँख में मोतियाबिंद की शिकायत हो सकती है। आँख का देखभाल अच्छी तरह से करे अन्यथा आँख की रौशनी जा सकती है। आप तरल पदार्थ का सेवन कम करते हैं यह आपके लिये ठीक नहीं है अतः पानी, दूध तथा जूस का आवश्यकतानुसार अवश्य ही सेवन करें। व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें अच्छा रहेगा।
करियर और शिक्षा:--> नौकरी की दृष्टि से यह साल आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है । आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत होगी। यदि नौकरी कर रहे है तो संभाल जाए नौकरी जा भी सकती है अतः पूरी निष्ठां के साथ कार्य करे उसी में भलाई है। नौकरी में ट्रांसफर भी हो सकता है यदि नौकरी चेंज करना चाह रहे है तो आपको वह अवसर मिलने वाला है परन्तु सोच समझकर ही कोई निर्णय ले तो अच्छा रहेगा। एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी की तलाश न करे अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।वर्ष का अंतिम भाग धोड़ा अच्छा जायेगा। नौकरी कर रहे है उन्हें पदोन्नति के कुछ अवसर मिलेंगे। नौकरी से आपको मान-सम्मान भी मिलने वाला है। नौकरी में यात्रा का योग बन रहा है। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाहते है तो आप तैयार हो जाइए आपको अवश्य ही अच्छी सैलरी के साथ नई नौकरी मिलेगी। परन्तु यदि आपकी कुंडली में दशा अशुभ ग्रहों की चल रही है आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:-->आपके व्यय भाव में शनि बैठे है इसलिए लाभ की दृष्टि से आपके लिए यह साल बहुत शुभ नहीं होगा। व्यवसाय के विस्तार के लिए आप पूरा कोशिश करेंगे परन्तु सफलता देर से मिलेगी। यदि हॉस्पिटल से सम्बंधित कोई कार्य है तो वृद्धि होगी। हाँ यह भी न भूले की व्यय भाव में स्थित शनिदेव मारकेश भी है अतः परेशानी तो होगी परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है शनि लग्नेश भी है।आपके व्यय भाव में शनि बैठे है इसलिए लाभ की दृष्टि से आपके लिए यह साल बहुत शुभ नहीं होगा। व्यवसाय के विस्तार के लिए आप पूरा कोशिश करेंगे परन्तु सफलता देर से मिलेगी। यदि हॉस्पिटल से सम्बंधित कोई कार्य है तो वृद्धि होगी। हाँ यह भी न भूले की व्यय भाव में स्थित शनिदेव मारकेश भी है अतः परेशानी तो होगी परन्तु घबराने की जरुरत नहीं है शनि लग्नेश भी है।"
शुभ रंग:--> नीला रंग आपके लिए लकी साबित होगा। यह रंग आपकी किस्मत बदल सकता है।
शुभ अंक:--> आपका शुभ अंक 8 है।
11. कुंभ राशिफल 2019:
परिवार और मित्र:--> इस वर्ष आप अपनी इच्छा को पूर्ति करने के लिए वह सब करेंगे जो करना चाहिए और उसमे आपको सफलता भी मिलेगी। इस साल आप ऐसा कार्य करेंगे जो आपके जीवन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।छोटे भाई-बहनों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर वाद विवाद, हो सकता है। अपने क्रोध पर नियंत्रण तथा तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें। इस वर्ष माता तथा पिताजी के साथ रिश्ते सामान्य रहेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है विवेक से काम लेने में ही भलाई है। आपके ऊपर परिवार का दायित्व बढ़ सकता है। अपने पिता का धन आप अपने व्यापार अथवा अपने सुख सुविधा के उपभोग के लिए खर्च करेंगे।कुम्भ राशि का स्वामी शनि सम्पूर्ण वर्ष लाभ भाव में बैठकर लग्न भाव को देख रहें हैं अत: नव वर्ष में आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। पारिवारिक रिश्ते मधुर बनें रहेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी । वैवाहिक जीवन का आनंद आपको मिलते रहेगा । माता-पिता के साथ संबंध मधुर बना रहेगा परन्तुकभी कभार वैचारिक भिन्नता के कारण अनबन हो सकती है। भाईयों के साथ रिश्ते बनाकर रखने में बुद्धिमानी है। यदि संतान सुख की इच्छा रखते है तो आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी।
रिश्ते और प्यार:--> आपके प्रेम भाव पर अशुभ ग्रह शनि की दृष्टि है अत: प्रेम में मधुरता के साथ साथ खटास भी बनी रहेगी। आप अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे परन्तु देर से यह कार्य करने के कारण परेशानी आएगी फिर भी धैर्य धारण करे सब ठीक हो जाएगा क्योकि आपके प्रेम भाव पर गुरु की दृष्टि है। काम में व्यस्तत के कारण अपने प्यार को ज़्यादा समय नहीं देना आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है अत: आप समय निकालकर जीवन का आनन्द लें। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में श्रद्धा और विश्वास बनाएं रखें।इस साल आप यौन सुख का भरपूर आनन्द उठा सकते हैं परन्तु आलस्य के कारण आपको रिश्तों में दरार आ सकती है। दूसरे के साथ या अप्राकृतिक यौन इच्छाओं में वृद्धि होगी। परन्तु कोई भी काम सामाजिक तथा पारिवारिक दायरों को ध्यान में रखकर ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य:--> वर्ष 2018 में आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।सर्दी खांसी तथा जोड़ों के दर्द से कुछ परेशानियां आ सकती है।परन्तु ज्यादा घबराने की बात नहीं है। अमावस्या या पूर्णिमा के दिन दांतों में दर्द की शिकायत हो सकती है। मन से स्वस्थ रहने की कोशिश करें । यदि शनि की दशा अन्तर्दशा चल रही है तो मास-मदिरा के सेवन करने से बचें। नहीं तो इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा।आप को तरल पदार्थ के सेवन करते समय सावधान रहना पड़ेगा क्योकि आपको इन्फेक्शन होने का डर है अतः पानी, दूध तथा जूस का सेवन करते समय शुद्धता का ध्यान रखे । व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें अच्छा रहेगा कपाल भांति अवश्य ही करे।
करियर और शिक्षा:--> आपको नौकरी का अवसर मिलेगा। पदोन्नति की संभावना प्रबल है। यदि विलम्ब हो रहा है तो परेशान न हो तरक्की अवश्य होगी।आपकी सैलरी भी बढेगी। यदि नई नौकरी की तलाश में है तो सितम्बर के बाद आपको नौकरी अवश्य मिलेगी।यदि मंगल की दशा चल रही है तो स्थानान्तरण और पदोन्नति दोनो साथ साथ हो सकता है।शनि की दशा आपके लिए अच्छा रहेगा।यदि आप विदेश जाने की ईच्छा रखते है तो यह अनुकूल समय है।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> व्यवसाय के दृष्टि से यह साल आपके लिए शुभ रहेगा। राशि स्वामी शनि लाभ भाव में है यह स्थिति व्यापार में लाभ प्रदान करने वाला है। देर हो सकती है परन्तु अन्धेर नहीं। यदि साझेदारी में कोई कार्य कर रहे है तो थोड़ा सावधान रहें। व्यर्थ विवाद से बचें। धैर्य से काम लेने में भलाई है। व्यवसाय के दृष्टि से यह साल आपके लिए शुभ रहेगा। राशि स्वामी शनि लाभ भाव में है यह स्थिति व्यापार में लाभ प्रदान करने वाला है। देर हो सकती है परन्तु अन्धेर नहीं। यदि साझेदारी में कोई कार्य कर रहे है तो थोड़ा सावधान रहें। व्यर्थ विवाद से बचें। धैर्य से काम लेने में भलाई है।
शुभ रंग:--> आपके लिए शुभ रंग है, काला। यह रंग आपको दुश्मनों की बुरी नजर से बचाएगा।
शुभ अंक:--> अंक 2 आज आपके लिए शुभ साबित होगा।
12. मीन राशिफल 2019:
"परिवार और मित्र:--> आपके राशि का स्वामी मध्य अक्टूबर तक तुला राशि में तथा अष्टम भाव में बैठा है और यह इसके कारण आपके कार्यो में रुकावट आ सकती है, जिसके वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ेगा उसे संभालने का प्रयास करें। परिवार के सदस्यों के मथ्य समन्वय स्थापित कर के ही चलें। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे। वाद विवाद से बचें।पैतृक प्रॉपर्टी को लेकर कोई परेशानी आ सकती है उस समय धैर्य तथा पूर्ण विवेक से काम ले। घर के बड़े सदस्यों के आशीर्वाद से आपकी यह समस्या हल हो जाएगा। केश-मुकदमे में धन का व्यय हो सकता है।भाई बहन का सहयोग मिलते रहेगा। माता पिता के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा परन्तु पिता के साथ वैचारिक मतभेद संभावित है। पारिवारिक समस्याओं को सुनें समझे और उसके बाद ही कोई निर्णय लें। अपनी बात को जबरदस्ती किसी के उपर न थोपें सकारात्मक दृष्टिकोण रखें।
रिश्ते और प्यार:--> प्यार के दृष्टिकोण से यह साल आपके लिए सामान्य रहने वाला है आपका रूझान सेक्स के प्रति ज्यादा होगा प्यार तो मात्र दिखावा। आपके के अनुसार तो यह ठीक है परन्तु जिसके साथ आप झूठे प्यार का नाटक कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। सच्चा प्यार करें सितम्बर के बाद प्यार का इज़हार करें सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य:--> मीन लग्न वा राशि का स्वामी बृहस्पति सितम्बर तक तुला राशि में तथा अपनी राशि से अष्टम अर्थात मृत्यु स्थान में होगें अत: आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है आप बीमार हो सकते हैं। लिवर ( Liver) सम्बन्धी शिकायत हो सकती है। खान-पान पर विशेष ध्यान चाहिए अन्यथा चीनी की बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।
कैल्शियम की कमी हो सकती है और उसके कारण आपको हड्डियों की बीमारी हो सकती है। प्रतिदिन व्यायाम करना आपके लिए फायदेमंद होगा। यदि बृहस्पति की महादशा में सूर्य की अन्तर्दशा या सूर्य की महादशा में बृहस्पति की अन्तर्दशा चल रही हो तो अवश्य ही बीमार होंगें।
करियर और शिक्षा:--> यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अभी प्रतीक्षा करना पड़ेगा। जो नौकरी कर रहे हैं उन्हें तब तक नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए जब तक नई नौकरी नहीं मिल जाती। नौकरी छोड़कर नई नौकरी की तलाश करना दिन में तारें खोजने के जैसा होगा। यदि आप नौकरी में भ्रस्टाचार में लिप्त है तो संभल जाए इस वर्ष पकड़े जाने का योग बना हुआ है अक्टूबर के बाद धोड़ा समय अनुकूल होगा।छात्रों को प्रतियोगिता का लाभ तो मिलेगा परन्तु बहुत परिश्रम तथा इन्तजार करने के बाअद । साल के शुरूआत में कुछ परेशानियाँ आ सकती है परन्तु वक्त के साथ स्थितियों में अवश्य ही सुधार होगा। यदि आप विदेश यात्रा के लिए इच्छुक हैं तो यात्रा के लिए अनुकूल समय है आप जाने के अपना प्रयास तेज कर दीजिये।
बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी:--> धन के मामले में यह वर्ष आपके लिए कुछ नई दिशा प्रदान करने वालाहै। धन आगमन के रास्ते खुलेंगे। पिता से भी धन मिलने का योग है। अनियोजित कार्य में निवेश सोच -समझकर ही करें। धन के मामलें में आपके साथ विश्वासघात हो सकता है। इसलिए किसी पर तुरंत भरोसा न करें।अक्टूबर से पहले किसी को भी उधार पैसा न दे तो अच्छा रहेगा। इस समय तक सोच समझकर ही खर्च करे तो ठीक रहेगा। परिवार के ऊपर अतिरिक्त खर्च करने का मौका मिलेगा।साल का अंत व्यापार के दृष्टिकोण से आपके लिए अनुकूल है, फिर भी अंधेरे में तीर चलाने से अच्छा होगा कि उजाला का इंतजार करें। यदि मंगल या शनि की दशा चल रही है तो धन का आगमन होगा लेकिन जल्दबाजी में निर्णय लेना उचित नहीं होगा।"
शुभ रंग:--> पीला रंग आपके लिए खास है, सभी कार्य सिद्ध होंगे। हरे रंग के कपड़े न पहनें, परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक:--> आपका लकी नंबर है 8।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your comments/feedback
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.