कन्या राशि (Kanya rashi - Virgo)

कन्या राशि (Kanya rashi - Virgo):


धन लाभ:- शेयर बाजार से आपको धन लाभ हो सकता है। आप साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं तो आपको लाभ मिलने के संकेत हैं।********परिवार और मित्र:-   इस सप्ताह पारिवारिक जीवन के लिए यह समय थोड़ा संघर्षमय रह सकता है। इस दौरान घरेलू सदस्यों में आपको तालमेल की कमी आपको नज़र आ सकती है।
********रिश्ते और प्यार: इस सप्ताह दाम्पत्य जीवन के लिए समय ज्यादा अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। जीवनसाथी को सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इस दौरान उनके स्वभाव में उग्रता भी संभव है।********स्वास्थ्य:-   इस सप्ताह अत्यधिक भागदौड़ होने के कारण आपको बैचैनी का अनुभव हो सकता है। साहसिक अथवा जोख़िम भरे कार्यों में चोट न लगे इस बात का विशेष ध्यान रखें।********करियर और शिक्षा:- इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए यह अच्छा समय रहेगा। आपके प्रमोशन होने के आसार रहेंगे। ऑफिस में आपको सम्मानित किया जा सकता है।********बिज़नेस/स्टॉक/प्रॉपर्टी :- शेयर बाजार से आपको मुनाफा हो सकता है। आप साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं तो आपको लाभ मिलने के संकेत हैं।
धन लाभ:-धन लाभ के योग तो बन रहे है लेकिन मेहनत अधिक और लाभ काम है साथी भी धोखा दे सकते है
आज आपका शुभ रंग बैंगनी है
आज अंक 1 आपके लिए शुभ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for your comments/feedback

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.