इस
सावन में भगवान शिव देंगे मनचाहा वरदान, ऐसे करें भगवान् शिव की पूजा :
श्रावण (सावन) का महीना भगवान् शिव का है और
श्रावण सोमवार के व्रत बहुत
ही लोकप्रिय एवं फलदायी है। फिर भी जो जातक
व्रत लेने में असमर्थ है, वे लोग भी भगवान शिव की विशेष पूजा करके मनवांछित फल
पा सकते है। करे इस सावन में कुछ आसान उपाय और पाए ग्रह दोष से मुक्ति, रुके हुए कार्यो में सफलता और पाए मनवांछित फल। आईये जानते है कैसे करे भगवन शिव की विशेष पूजा:
- सुबह एवं शाम को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। महामृत्युंजय मंत्र का जाप हमेशा आने वाले अनिष्ट व कष्टों से बचाता है। "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥"
- दिन में बार-बार शिव के पंचाक्षरी मंत्र "ओम नमः शिवाय" का जाप करते रहें। जप की संख्या 108 होनी चाहिए।
- सावन के महीने में रोज मंदिर जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूर चढ़ाये और 21 बिल्वपत्र चढ़ाएं। आपके रुके हुए कार्य संपन्न होंगे।
- जिन लोगो को अपना घर बनाने में रुकावट आ रही हो, वे लोग भगवन शिव का रुद्राभिषेक का पाठ करे।
- अगर किसी के जीवन में शत्रु भय है तो वे लोग शिवलिंग पर गाय के घी से अभिषेक करे।
- संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करे
- परीक्षा मे सफलता प्राप्ति के लिए शिव लिंक पर भांग के पत्ते व धतूरा चढ़ाये और शिव चालीसा का पाठ करे।
- जो लोग किसी बीमारी से परेशान है, वे लोग भगवान शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करे।
- व्यापार व् नौकरी मे तरक्की के लिए शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करे और चन्दन से श्रृंगार करे।
- सोमवार के दिन शिवलिंग पर कक्चा दूध अर्पित करे और साथ ही ओम श्री चंद्र देवाय नमः मंत्र का जाप करे इससे चंद्र ग्रह के दोष मे शांति मिलती है।
- अगर मंगल की दशा चल रही हो तो, शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल अर्पित करे इससे मंगल ग्रह के दोष मे शांति मिलती है।
- अगर बुध की दशा चल रही हो तो, प्रति बुधवार को शिवलिंग पर द्रुवा अर्पित करे साथ ही ओम बुध देवाय नमः मंत्र का जाप करे।
- बृहस्पति की दशा वाले जातक गुरूवार को शिवलिंग पर चने की दाल अर्पित करे और साथ ही ओम गुरुवे नमः मंत्र का भी जाप करे इससे गुरु ग्रह के दोष मे शांति मिलेगी।
- शुक्रवार को शिवलिंग पर बिना खंडित चावल अर्पित करे साथ ही ओम शुक्राय नमः मंत्र का जाप करे इससे शुक्र ग्रह के दोष मे शांति मिलेगी।
- जिन लोगो कि कुंडली में शनि, राहु या केतु की दशा या महादशा चल रही हो, वे लोग भगवान शिव का गाय के दूध मे काले तिल मिलाकर शिव लिंग पर चढ़ाये।
- अगर सूर्य ग्रह के दोष से पीड़ित हो तो रविवार के दिन शिवलिंग पर गेहू अर्पित करे साथ ही ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करे इससे सूर्य ग्रह के दोष मे शांति मिलती है।
- सभी प्रकार के सुखो की प्राप्ति हेतु भगवान शिव का चावल से श्रृंगार करे तथा शिव लिंग पर पीली चन्दन अर्पित करे और वेसन के लड्डू का भोग भी लगावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for your comments/feedback
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.